बाॅलीवुड में अभिनेता राजन कुमार का अपना एक अलग मुकाम है. उन्हे काॅमेडी में महारत हासिल है. राजन कुमार फिल्मों व धारावाहिकों में अभिनय करने के साथ ‘शहर मसीहा’नामक फीचर फिल्म का निर्माण व उसमें अभिनय कर चुके हैं.सामाजिक संदेश पर कएक दर्जन से अधिक लघु फिल्में भी बनायी हैं.लेकिन पूरे विश्व में राजन कुमार की पहचान ‘‘चार्ली चैप्लिन द्वितीय’’केरूप में होती है.वह चार्ली चैप्लिन की वेशभूषा पहनकर लाइव स्टेज शोज करने के अलावा भारत वर्ष के एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर भी काम करते रहते हैं.उनका नाम ‘लिम्का वल्र्ड रिकार्ड’में भी दर्ज है.

पर वह अभिनय के साथ साथ समाज सेवा के कई कार्य करते रहते हैं.उन्होने बिहार के मुंगेर जिले के विकास के लिए काफी काम किया है.गतवर्ष से अब तक कोरोनाकाल, लॉकडाउन और बाढ़ की स्थिति के दौरान भी राजन कुमार कई लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे.

ये भी पढ़ें- KBC 13 : 25 लाख के सवाल पर आकर अटक गया यह कंटेस्टेंट, जानें क्या था सवाल

राजन कुमार के सामाजिक कार्यो व उनके सिनेमा जगत में योगदान को देखते हुए अब तक उन्हे सौ पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें ‘‘भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान लीडरशीप पुरस्कार’’समारोह में ‘‘ग्लोबल हीरो अवार्ड’’से सम्मानित किया गया था.और अब राजन कुमार को ‘‘पहचान लाइव फाउंडेशन‘‘का राष्ट्रीय अम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया गया.

अब तक वह इस एनजीओ के लिए बिहार आइकॉन के रूप में काम कर रहे थे, मगर अब वह राष्ट्रीय अम्बेसडर के तौर पर काम करेंगे.राजन कुमार पहचान लाइव फाउंडेशन (पीएलएफ) से जुड़कर खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं, साथ ही उन्हें अपने ऊपर एक सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास भी हो रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...