टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)  की कहानी में दिलचस्प मोड़ आ चुका है. शो में आपने देखा था कि विराट सई से अपने दिल की बात कहना चाहता था पर सई सुनने को तैयार ही नहीं थी. सई को लगता था कि विराट और उसके बीच कभी प्यार नहीं हो सकता. लेकिन अब सई को विराट के लिए प्यार का अहसास हो रहा है. विराट के साथ बिताये हुए हर पल को वह मिस कर रही है. शो के आने वाले एपिसोड में सई विराट को प्रपोज करने वाली है. आइए बताते हैं, शो के नये एपिसोड के बारे में.

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि देवयानी सई को माफ कर देगी. सई उससे कहेगी कि वह विराट की परवाह करती है, वह उसके साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती है. देवयानी सई को विराट के प्यार का अहसास करवाती है, वह कहती है कि जब वह सबसे ज्यादा खुश होती है या गुस्सा होती है तो किससे शेयर करना चाहती है. या जब वह आंख बंद करती है तो सामने कौन नजर आता है. इस तरह सई विराट का नाम लेती है. ऐसे में देवयानी कहती है कि सई विराट से प्यार करने लगी है. उसे अपने दिल की बात बता देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- लता मंगेशकर: गूंजती रहेगी स्वर कोकिला की आवाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat ❤ (@sairat_sp)

 

शो में दिखाया जा रहा है कि विराट और सई के रिश्ते में लगातार मुश्किलें आ रही है. तो वही पाखी इस मौके का फायदा उठाना चाहती है. वह चाहती है कि सई विराट के साथ न रहे. तो दूसरी तरफ श्रुति विराट से मिलकर उसके गुस्से को शांत करने की कोशिश करती है.

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि ओमकार और सोनाली पाखी के कान भरेंगे. पाखी सम्राट के सामने सई की बुराई करेगी और यह कहेगी कि विराट की इस हालत के पीछे सई का हाथ है. इसके बाद सम्राट भी पाखी की बातों में आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी का लुक देख भड़के फैंस, कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HaiDy Hossam (@dida2525)

 

शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि होली सेलिब्रेशन के दौरान सई विराट को अकेले में कहीं ले जाएगी. वह विराट से अकेले में अपने प्यार का इजहार करेगी और उसे बताएगी कि वह उससे बेइंतहा मोहब्बत करती है. वह उसके साथ रहना चाहती है. सई विराट से अपनी गलती की माफी भी मांगेगी. अब ये देखना होगा कि क्या विराट सई को माफ करेगा?

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा ने की अनुज की नकल, Video हुआ वायरल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...