‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल की पाखी (Pakhi) यानी ऐश्वर्या शर्मा अक्सर सुर्खियों में छायी रहती है. अब यूजर्स एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस देखकर भड़क गए हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोजे शेयर की है. जिसमें वह पीले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है. एक्ट्रेस की ये ड्रेस लूज है साथ ही इसका स्टाइल भी अलग है. पीले रंग की इस ड्रेस के साथ  एक्ट्रेस ने हाई हील्स के साथ लॉग बूट्स पहने हुए हैं. इसके साथ ही कंधे पर गोल्डन कलर का बैग टांगा हुआ है और साथ ही चोटी की हुई है.

ये भी पढ़ें- वनराज को कंपनी से निकालेगी मालविका, तोषु को पड़ेगा थप्पड़!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

फैंस को पाखी का ये लुक पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स लगातार ऐश्वर्या शर्मा की इन फोटोज पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आप इतनी प्यारी हो लेकिन हेयर स्टाइल अच्छा नहीं है तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, हेयर स्टाइल कभी अच्छा बना लिया करो पाखी दीदी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा ने की अनुज की नकल, Video हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

किसी को एक्ट्रेस का हेयर स्टाइल पसंद नहीं आया तो किसी को एक्ट्रेस का लुक. आपको बता दें कि पाखी-विराट रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में भी नजर आ रहे हैं. शो में कपल ने खुलासा किया था कि जब वो दोनों शादी करने जा रहे थे तो कई लोग खुश हुए तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया. पाखी को लेकर कई लोगों ने कहा कि ये कौन है, इससे शादी क्यों कर रहे हो? बहुत गंदी लड़की है, बहुत गंदी औरत है.

ये भी पढ़ें- Aditya Narayan ने शेयर की अपनी बेटी की पहली फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...