‘अनुपमा’ सीरियल में लगातार महाट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज और वनराज बिजनेस कॉनट्रैक्ट को लेकर आपस में लड़ते हुए नजर आये. अनुपमा और बापूजी ने दोनों को शांत करवाने की कोशिश की. तो दूसरी तरफ बा हर बार की तरह अनुपमा को वनराज का दुश्मन कहा. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में आप देखेंगे कि वनराज अनुज को हर तरह से निचा दिखाने की कोशिश करेगा. तो दूसरी तरफ अनुपमा घर से जाने की धमकी देगी. वनराज कहेगा कि उसने अनुपमा को घर में रोक लिया और उसी का बदला दोनों ले रहे हैं. वनराज ये भी कहेगा कि अनुपमा जानती थी कि शिवरात्रि की पूजा उसके लिए काफी खास है लेकिन उसने जानबुझकर अनुज को साथ मिलकर उसका दिन खराब करना चाहती है. रिपोर्ट के अनुसार मालविका अपनी कंपनी से निकाल देगी.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी प्रकाश और Karan Kundrra जल्द करेंगे शादी? खुद किया कुबूल
View this post on Instagram
शो में आप देखेंगे कि अनुपमा वनराज को खूब सुनाएगी, कहेगी कि वनराज की उड़ान अब लंबी नहीं है क्योंकि अनुज ने टेकऑफ कर लिया है. तो दूसरी तरफ बा कहेगी अनुपमा वनराज का मूड ना खराब करे. इस पर अनुपमा कहेगी कि वनराज ने उसकी जिंदगी खराब कर दी. तो बा कहेगी कि अनुपमा तो हंस-खेल रही है, वनराज ने उसकी जिंदगी नहीं बर्बाद की है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा ने की अनुज की नकल, Video हुआ वायरल
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि तोषू अनुपमा पर भड़केगा. वह कहेगा कि उसने मां होते हुए भी उनके बेटे के बारे में नहीं सोचा, उसके करियर के बारे में नहीं सोचा. अनुपमा ने सिर्फ अपने अनुज के बारे में सोचा. तोषू अपने आने वाले बच्चे को लेकर कहेगा कि उसका बच्चा पैदा होने से पहले ही अपने बाप की बर्बादी लेकर आया है. तोषू अपने बच्चे को बोझ कहेगा.
View this post on Instagram
तोषू के मुंह से होने वाले बच्चे के बारे में ऐसी बातें सुनकर अनुपमा उसे जोर से डांटेगी. तोषू अपने होने वाले बच्चे को मनहूस कह देगा. इस पर वनराज बर्दाश्त नहीं कर पाएगा और उसे जोर से थप्पड़ रसीद करेगा. वनराज कहेगा कि अगर वो इस बच्चे के बारें में कुछ भी अनाप-शनाप बोलेगा तो वो भूल जाएगा कि वो उसका बेटा है.
ये भी पढ़ें- विराट को मनाने में सई होगी कामयाब! पाखी को होगी जलन
View this post on Instagram