सलमान खान का चर्चित शो बिग बॉस 16 में इन दिनों घमासान मचा हुआ है, दर्शक इस शो को काफी ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं. सभी दर्शक कैमरे के सामने आने के लिए गेम खेलना शुरू कर दिए हैं. वहीं कुछ घरवाले तो फेक लव स्टोरी बनानी शुरू कर दिए हैं.
पिछले एपिसोड में सौंदर्या शर्मा ने शालीन भनोट को किस किया तो वहां पर हंगामा मच गया, बीते एपिसोड में सौंदर्या शर्मा ट्रेडमील पर चलती नजर आईं जिस दौरान वह शलीन भनोट को जलाने की कोशिश करती नजर आईं.
Omggggg this is the cutestttt ♥️?? #ShalinBhanot #SoundaryaSharma https://t.co/hbhSclApH9
— Shalin ki Deewani (@shalinkisena) October 9, 2022
सुंबुल तौकीर खान के सामने शालीन भनोट ने सौंदर्या शर्मा को किस किया, टीना दत्ता के सामने ये पासा उल्टा पड़ गया उन्होंने सौंदर्या शर्मा को किस करते देख लिया. सुंबुल तौकीर खान को इमोशनल देख गौतम विज का पारा हाई हो गया.
गौतम विज बिना देर किए शालिन भनोट से लड़ाई करने पहुंच गए, जिसके बाद से शालिन भनोट ने सारा इल्जाम टीना दत्ता पर लगा दिया. जिसके बाद टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच जंग छीड़ गई,
गौरतलब है कि गौतम विज पहले दिन से ही शालिन भनोट से कनेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.