दिवाली से पहले ही बिग बॉस 16 ने हिलाकर रख दिया है, जिस दिन से यह शो शुरू हुआ है, सोशल मीडिया पर धमाल मचा हुआ है. शो के प्रीमियम के दिन साजिद खान ने इस शो में एंट्री मारी थी.अब तो लोग साजिद खान को बाहर करने की मांगकर रहे हैं. इसी दौरान शो में शामिल हुईं एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने साजिद खान पर आरोप लगाएं हैं.
मंदाना ने बताया कि मैं वहां पर नहीं काम करना चाहती हूं जहां पर औरतों का सम्मान नहीं किया जाता है.ये खबर आने के बाद से लोगों के बच में हड़कंप ममच गया है. मंदाना करीमी ने बताया कि मैं खुद ऐसे जगह पर काम नहीं करना चाहती हूं , इस बात की जानकारी मंदाना ने ट्विट करके दिया है.
I know! Oh, are we talking about right and wrong? So tell me why she has made my words into headlines? I have said on a phone call” because of people like him he is not the only one, I haven’t taken projects in months, I Dont wanna work in a place where there is no….. https://t.co/Iooge3NPUB
— Mandana karimi (@manizhe) October 6, 2022
मंदाना ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हां ये बात सच है कि मैं अपने सोशल मीडिया पर प्रोटेस्ट कर रही हूं औरतों के हक के लिए, लेकिन इसके साथ मैं ये भी इरान और इंडिया कि औरतों को मैसेज देना चाहती हूं कि ये एंटी हिजाब प्रोटेस्ट नहीं है.
मंदाना से पहले उर्फी जावेद ने भी बिग बॉस कंटेस्टेंट की क्लास लगाई थी.