बिग बॉस हाउस में लव स्टोरी आए दिन नई- न बनती रहती है, दर्शकों को भी शो के पहले दिन से इसका इंतजार रहता है. लेकिन इस बार इतनी लंबी गैप वाली लव स्टोरी पहली बार देखने को मिलेगी.
टीवी शो इमली में लीड रोल करने वाले संबुल तौसीर खान इस बार बिग बॉस के घर में नजर आ रही हैं. सुंबुर और शालीन भट्ट की नजदीकियों को देखकर फैंस काफी ज्यादा सदमें में हैं.
View this post on Instagram
दोनों को साथ में देखकर फैंस के मन में भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. सुबुंल और शालीन की नजदीकियों को सबसे पहले टीना दत्ता ने नोटिस किया था. सुंबुल और शालिन की नजदीकियों को देखकर सुंबुल के पिता ताकिर खान ने कहा है कि मैं अपनी बेटी को शो में जाने से पहले कहा था कि तुम शो में गेम खेलने जा रही हो न कि तुम शादी डॉट कम पर अपना परफैक्ट मैच कराने जा रही हो.
आगे वह अपनी बेटी का सपोर्ट करते हुए कहे कि हालांकि वह जो भी कर रही है मैं उसका उसमें सपोर्ट करता हूं वह इतनी ज्यादा समझदार है कि वह अपने फैसले खुद ले सकती है. वह कोई गेम खेल रही है तो उसे सही गलत का फैसला लेने का पूरा अधिकार है.