बिग बॉस सीजन 11 में शुरू हुई विकास गुप्ता और अर्शी खान की लड़ाई अब बिग बॉस सीजन 14 में भी जारी है. तभी शायद दोनों एक दूसरे से बात करने के लिए भी राजी नहीं है. घर में आते ही अर्शी खान ने सबसे पहले विकास गुप्ता पर निशाना साधा है.
बिग बॉस 14 के बीते एपिसोड में अर्शी खान ने विकास गुप्ता को रोने पर मजबूर कर दिया. अर्शी खान ने विकास गुप्ता के सामने शिल्पा शिंदे का नाम लिए बिना जमकर आरोप लगाए. वहीं बीते एपिसोड़ में अर्शी खान नॉमिनेशन टॉस्क हार गई.
ये भी पढ़ें- पांच लघु फिल्मों के कलेक्शन वाली मौलिक फिल्म “अनपॉज्ड” का ट्रेलर हुआ वायरल
View this post on Instagram
जिसके बाद विकास गुप्ता ने कहा आज का दिन अर्शी खान का आखिरी दिन है. विकास गुप्ता की यह बात सुनकर अर्शी खान का गुस्सा सातवें आसमान पर था. जिसके बाद अर्शी खान ने बिग बॉस के घर में जमकर बवाल किया था.
अर्शी खान ने कहा मुझे गेम के बारे में सबकुछ पता है तुम मुझे नहीं समझाओ मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं. झिसके बाद अर्शी खान ने आरोप लगाए कि विकास गुप्ता अर्शी खान के करियर को तबाह करने के आरोप लगा चुके हैं. एक बार फिर वह यही करने की ताक में हैं.
View this post on Instagram
आगे अर्शी खान ने कहा कि बिग बॉस विकास गुप्ता से मिले हुए हैं. मैं सच पता करके रहूंगी. वहीं विकास गुप्ता ने जब अर्शी खान का यह रूप देखा तो कहा कि तुम्हें पाप लगेगा. भगवान तेरा बुरा करेगा. तब अर्शी खान ने कहा कि मैं तेरी वजह से 2 साल तक रोई हूं अब और ज्यादा नहीं रोना चाहती हूं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: राहुल वैद्य हुए एली गोनी के गुस्से का शिकार, कह दी ये बात
विकास गुप्ता इस बात पर इमोशनल हो गए. और बॉथरूम में जाकर रोने लगे. वह अपनी बात रोते हुए अभिनव शुक्ला को बता रहे थें और कहा कि मैंने कभी किसी का कैरियर तबाह नहीं किया है.शिल्पा शिंदे ने मेरे साथ काम करने से मना किया था.