अभिनव शुक्ला और कविता कौशिक के बीच की लड़ाई खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभिनव शुक्ला के ऊपर कविता कौशिक ने अश्लील मैसेज भेजने के आरोप लगाएं हैं. जिसके बाद जमकर बिग बॉस के घर में बवाल होता नजर आया.

दरअसल, कविता कौशिक बिग बॉस के घर से जा चुकी हैं लेकिन उनके कहे गए बात का असर अभी भी घर में बना हुआ है. विकास गुप्ता ने इस बात का खुलासा किया है अभिनव शुक्ला से कि कविता कौशिक खुद तो घर से बाहर जा चुकी हैं लेकिन उन्होंने जानें के बाद बाहर अभिनव शुक्ला को लेकर क्या ड्रामा किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)


इन सभी बातों को जानने के बाद अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक हैरान हो गए हैं. वहीं बिग बॉस के अपकमिंग प्रोमो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीकेंड के वार में कविता कौशिक की वापसी हो रही है कविता अपने पति रोनित बिश्वास के साथ आ रही है.

घर में आने के बाद कविता कौशिक और अभिनव शुक्ला के बीच जमकर लडाई होती नजर आएगी. कविता कहेंगी तुमने नशे में मुझे अश्लील मैसेज किए थे जिसके बाद अभिनव शुक्ला कहेंगे कि सबूत क्या है. इन सबकी लड़ाई जमकर होगी.

जिसके बाद सलमान खान भी इन सभी के लड़ाई से परेशान हो जाएंगे सलमान गुस्से में आकर कहेंगे ऐसी बातें कौन करता है एक-दूसरे के बारे में.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

इन सभी लड़ाई झगड़े को देखने के बाद रुबीना दिलाइक सलमान खान के सामने फूट-फूटकर रोने लगेंगी. सभी लोग हैरान हो जाएंगे इसे क्या हुआ है. अब बाकी जानकारी आपको शो देखने के बाद मिलेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...