‘अनपॉज्ड’के लिए निखिल आडवाणी,तनिष्ठा चटर्जी,राज एंडडीके,नित्या मेहरा और अविनाश अरुण जैसेपाॅंच प्रतिभाषाली निर्देशक एक साथ आए हैं.इन्होने अमेजन प्राइम वीडियो केलिए हिंदी में पाॅंच मौलिक लघु फिल्मों का निर्माण किया है,जो कि 200से अधिक देशों और क्षेत्रों में 18दिसंबर होगी. अमेजन प्राइम वीडियो ने पांच लघु फिल्मों के कलेक्शन ‘अनपॉज्ड’का ट्रेलर जारी कर दिया,जो कि वायरल हो चुका है.

इन पाॅंचों फिल्मों की शूटिंग महामारी के दौरान की गई है.इनमें जिंदगी की नई शुरुआत से संबंधित कहानियां पेश की गई हैं.इनके ट्रेलर लाॅंच के अवसर पर इन फिल्मों के निर्देशको ने ‘अमेजन प्राइम वीडियो’के साथ जुड़ने को महान घटनाक्रम बताते हुए अपनी अपनी बात रखी.

फिल्म‘‘ग्लिच’’के निर्देषक राज और डीके कहते हैं-‘‘हम अमेजन प्राइमवीडियो के साथ अपनी साझेदारी को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने और फिल्मनिर्माण की शैली को एक साथ खोजने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.‘फैमिलीमैन’का निर्माण कॉन्टेंट क्रिएटर्स के तौर पर हमारे लिए एक स्वच्छंद अहसास था.

ये भी पढ़ें- इंडियन एयरफोर्स ने अनिल कपूर के ट्विट पर लगाई लताड़, एक्टर ने गलत तरीके से इस्तेमाल किया वायुसेना का ड्रेस

बिना किसी रोक-टोक और रुकावट के अपनी कल्पनाशीलता का पूरा प्रयोग करने के आश्वासन ने हमें ‘ग्लिच’के लिए अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया.हमें इस लघु फिल्म के निर्माण में काफी आनंद आया. हमने इस फिल्म के निर्माण में एक नई स्टाइल और शैली का प्रयोग करने की कोशिश की.महामारी के दौरान सभी तरह के प्रतिबंधों के साथ शूटिंग करने काअसाधारण,अजीब और अनोखा अनुभव रहा.हमें आशा है कि दर्शक इस नए प्रयास की तारीफ करेंगे.

“फिल्म ‘‘विषाणु’’के निर्देशक अविनाश अरुण ने कहा-“हाल ही मेंहमारी वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को मिली सफलता के बाद हमने नई शैली के साथअमेजन प्राइम वीडियो के साथ अपनी साझेदारी को बढ़ाने के प्रति काफी उत्साहित हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...