बिग बॉस के घर में गेम अब चरम सीमा पर कंटेस्टेंट खेलते नजर आ रहे हैं. हर दिन कुछ नन कुछ नया ड्रामा हो रहा है. ऐसे में बिग बॉस के घर में धमाल हर दिन हो रहा है. हाल ही में बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल वैद्या ने कुछ ऐसे सवाल घर के अंदर उठा दिया जो पिछले कई महीनों से बॉलीवुड की नींद उडाई हुई है.
मामला भाई भतीजावाद का है. जिसमें घर के कई सदस्यों पर सवाल उठाते दिखे गए. दरअसल शो के एक नॉमिनेशन टास्क पर सवाल उठा है. जिसमें कुमार सीनू के बेटे कुमार जान पर सवाल खड़ा किया गया.
ये भी पढें- 10 साल के हुए संजय दत्त के जुड़वा बच्चें, मान्यता ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन
राहुल वैद्या ने का रहा उन्हें नेपोटिज्म के कारण नॉमिनेट किया जा रहा है इसके बाद कुमार राहुल और जान के बीच ताखी बहस छीड़ गई.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद सामने आया नेहा कक्कड़ पहला लुक, लग रही हैं बला की खूबसूरत
जान कुमार सानू कहते है कि तू मेरे बाप पर मत जा और ना ही तेरी औकात है ऐसे बात करने की इसी बात पर मामला लगातार बढ़ते जाता है और दोनों के बीच की बहस खत्म होने का नाम नहीं लेता है.