मोहसिन खान और शिवांगी जोशी का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट आने वाला है. अपकमिंग शो में दिखाया जाएगा कि नायरा और कार्तिक कायरव को मानाने के लिए कड़ा मशक्त करते नजर आएंगे.

ये रिश्ता क्या कहलाता है के पिछले एपिसोड़ में दिखाया गया है कि कैरव अपने मम्मी- पापा से इसलिए नाराज है क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा है कि उसके मम्मी-पापा कृष्णा से इतना प्यार क्यों करते हैं. ऐसे में अब नायरा और कार्तिक अपने बेटे को मनाने के लिए नई तरकीब निकालेंगे.

ये भी पढ़ें- शाहजादा अलीः बच्चों के संसार में झांकने का प्रयास….’’

 

View this post on Instagram

 

_____________________ @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @tanmayrishi @tejasweebhadane @simrankhannaofficial @maazchampofficial @kshiteejog @medhajambotkar @shehzadss @harshak20 @niyatijoshiofficial @swatichitnisofficial @shilpa_s_raizada @samir_onkar @realkaranmehra @realhinakhan @rohanmehraa @kanchisingh09 @romitsp27_official ______________________ _ _ ________________________ #kaira #kairav #kartikgoenka #nairagoenka #shivin #starplus #kairavgoenka #shivangijoshi #naira #mohsinkhan #kartik #mohsin #yrkkh #gayu #naksh #yerishtakyakahlatahai #heenakhan #akshara #shilparaizada #samironkar #simrankhanna #suhasinigoenka #surekhagoenka #manishgoenka #akhileshgoenka #samarthgoenka #swarnagoenka _______________________

A post shared by Kaira (@ye_rishta_kya_kahlata_he_fc) on

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा और कार्तिक देवकी और वासुदेव के किरदार में नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर शिवांगी जोशी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. जिसमें वह नायरा नहीं बल्कि माता देवकी बनी नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- टीआरपी घोटाले के बहाने मीडिया पर शिकंजा

Gorgeousness overload

वहीं मोहसिन खान भी वासुदेव के लुक में काफी ज्यादा जच रहे हैं. इस लुक को देखने के बाद फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. दोनों को एक साथ खूब पसंद किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

New Kairav

A post shared by Kaira (@ye_rishta_kya_kahlata_he_fc) on

इस सीरियल में कार्तिक और नायरा एक प्ले करेंगे जिसमें यह दिखाया जाएगा कृष्ण के जन्म के बाद क्या हुआ था. इसे देखने के बाद घर वाले भी इमोशनल होकर रोने लगेंगे.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 में होगी रिया चक्रवर्ती की एंट्री! दुनिया को बताएंगी अपनी सच्चाई

कार्तिक की बहन कृति यशोदा बनेगी जिसमें वह कृष्ण को लेकर आएगा और विनती करेगा कि इसकी प्राणों की रक्षा करें. क्योंकि उसका जान खतरे में हैं.

कृति के जिंदगी में भी इन दिनों काफई उथल-पुथल मची है उसके रिश्ते नक्ष के साथ भी अच्छे नहीं हैं. हालांकि इन सबके बावजूद भी वह कार्तिक और नायरा की मदद करेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...