वैसे तो बिग बॉस 14 का हर एपिसोड मजेदार रहता है. जहां एक तरफ पवित्रा पुनिया और राहुल वैद्या कि लड़ाई ने खूब लाइम लाइट बटोरी वहीं दूसरी तरफ निशांत सिंह मलखानी के सर से कैप्टसेसी का जात छीन लिया गया है. एक नहीं दो नहीं करीब 6 गलतियों का उल्लंधन होने से उनके सर से ताज छील लिया गया है.

दरअसल, बिग बॉस 14 के घर में एंट्री करने के बाद निशांत मलखानी अंग्रेजी में बात करते नजर आएं. यहीं नहीं निशांत ने अपने दोस्तों से घर के अंदर नॉमिनेशन के बारे में भी बात करते नजर आएं. इसके साथ ही निशांत सिंह मलखानी ने नियमों का भी पालन नहीं किया.

ये भी पढ़ें- ‘‘कसाईः  मानवीय परतों को उधेड़ते हुए राजनीति का असली चेहरा ’’

निशांत सिंह मलखानी के कैप्टेंसी में घर के बहुत सारे सदस्य दिन में भी सोते नजर आएं. वहीं निशांत सिंह मलखानी को बिग बॉस ने कई बार माइक न पहनने पर भी टोका. बार- बार मना करने के बाद भई निशांत अपनी गलतियों को दोहरा रहे थें. जिससे घर के सदस्य और बिग बॉस भी परेशान हो गए थें.

ये भी पढ़ें- 10 साल के हुए संजय दत्त के जुड़वा बच्चें, मान्यता ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन

इन सभी के बाद बिग बॉस ने निशांत मलखानी की जमकर क्लास लगाई. बिग बॉस ने उनकी सभी गलतियों को गिनाया.

ये भी पढ़ें- निशांत मलखानी होगें बिग बॉस के घर के पहले कैप्टन, फैंस ने जाहिर कि अपनी

साथ ही बिग बॉस ने निशांत मलखानी को एक लापरवाह कैप्टन बताया. जिसके बाद बिग बॉस ने निशांत को सारे समान को घर से बाहर लाने के लिए कहा. वहीं जब सभी को पता चला कि निशांत सिंह मलखआनी की कैप्टेंसी जा रही है तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. सभी घर वाले हैरान होकर देखने लगे.

ये भी पढ़ें- टीआरपी घोटाले के बहाने मीडिया पर शिकंजा

जहां एक तरफ फैंस निशांत का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ टीवी सितारे निशांत का जमकर मजाक बनाते नजर आ रहे हैं. इससे घर पर भी खूब बवाल मचा हुआ है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...