लंबे वक्त से देश के करोड़ों लोगों को नेहा कक्कड़ के शादी का इंतजार था वह इंतजार अब पूर हो चुका है. नेहा कक्कड़ ने अपने प्यार रोहनप्रीत से शादी रचा ली है. नेहा कक्कड़ की शादी इस पूर हफ्ते सुर्खियों में छाई रही है.
मेहंदी की रस्मों से लेकर शादी के संगीत तक सभी रस्में शानदार तरीका से किया गया. सभी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया है. अब जब नेहू दा ब्याह हो गया है तो नेहा की नई नवेली दुल्हन की तस्वीर सामने आ गई है.
सामने आई तस्वीर में नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ नजर आ रही है. ये तस्वीर लगता है कि होटल से चेकऑउट करते वक्त लिया गया है.
ये भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है: ‘कायरव’ को समझाने के लिए ‘कार्तिक-नायरा’ ने लिया नया अवतार
इस तस्वीर में नेहा कक्कड़ लाल रंग के चूड़ा और माथे पर सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. यह तस्वीर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
साथ ही मिलेगी ये खास सौगात
- 5000 से ज्यादा फैमिली और रोमांस की कहानियां
- 2000 से ज्यादा क्राइम स्टोरीज
- 300 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
- 50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
- एक्सेस ऑफ ई-मैगजीन
- हेल्थ और ब्यूटी से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट
- समाज और राजनीति से जुड़ी समसामयिक खबरें