सोनी टीवी का पसंदीदा सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस कहानी में बहुत जल्द ट्विस्ट आने वाला है. राम हर वो कोशिश कर रहा है जिससे प्रिया की मां हर वक्त खुश रहें.
शायद यहीं वजह है जिससे वह सबसे पहले प्रिया की मां के साथ डांस फ्लोर पर डांस करता है, जिसके बाद उससे कोई कहता है कि हमें अपने कमाई का एक हिस्सा दान में देना चाहिए तो वह प्रिया के एनजीओ से बच्चों को लाता है और उनसे गाना गवाता है जिससे प्रिया के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.
ये भी पढ़ें- Super Dancer 4 : कम टीआरपी की वजह से रातों रात मेकर्स ने लिया शो को बंद करने का फैसला
https://www.instagram.com/p/CUU83ZQA0Kb/?utm_medium=share_sheet
राम इन सभी चीजों से एक बार फिर प्रिया का दिल जीत लेता है, जिसके बाद मीरा फैसला लेती है कि राम और प्रिया की शादी उनके द्वारा चुने गए सामुदायिक हॉल में होनी चाहिए. जैसे ही इस बात का पता नंदिनी को लगता है वह तुरंत इस बात का विरोध करती है लेकिन राम नंदिनी को समझाते हुए कहता है कि यह समय मीरा के फैसले को मानने का है, इसलिए तुम्हे भी इस फैसले का सम्मान करना चाहिए. इस शादी में खुशी से शामिल होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Sasuraln Simar Ka 2 : पहली बार बड़ी मां के खिलाफ जाएगी सिमर, आरव
वहीं नंदिनी को यह लगने लगता है कि उसका भाई उसके साथ नहीं है वह प्रिया के परिवार वालों के साथ है, उनके बारे में ज्यादा सोच रहा है. लेकिन अब देखना यह है कि क्या नंदिनी अपने भाई की बात को मानेंगी या फिर उसे गलत समझेंगी.