स्टार प्लस का सुपर हिट सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ज्यादा बदलाव आ चुका है, अनुज के आने के बाद से वनराज को हर वक्त इस बात की चिंता रहती है कि कहीं अनुपमा अनुज के प्यार में  न पड़ जाए. इसलिए वह हर वक्त यह कोशिश करता है कि अनुज को अनुपमा से दूर रखा जाए.

अभीतक वनराज को यह बात समझ में आ गया है कि अनुज कही न कही अनुपमा को पसंद जरुर करता है. तभी वह काव्या को छोड़कर अनुपमा पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. इतना ही नहीं मौका मिलने पर वनराज अनुज को कड़ी चुनौती दे डालता है.

ये भी पढ़ें- Super Dancer 4 : कम टीआरपी की वजह से रातों रात मेकर्स ने लिया शो को बंद करने का फैसला

https://www.instagram.com/p/CUYu0TXg7sz/?utm_medium=share_sheet

ये भी पढ़ें- Sasuraln Simar Ka 2 : पहली बार बड़ी मां के खिलाफ जाएगी सिमर, आरव का मिलेगा साथ

वनराज यह बार -बार दिखाने की कोशिश करता है कि वह अनुज कपाड़िया से कम नहीं है, ऐसे में वह पंजा लड़ाने की कोशिश करता है, जिसके बाद नशे भी धूत होकर वनराज और अनुज कपाड़िया एक दूसरे को डांस फ्लोर पर कप्टीशन देने वाले हैं, जिसमें वह एक -दूसरे के साथ डांस करते दिखेंगे, जिसे देखकर काव्या और अनुपमा हैरान हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa सीरियल की फैन हैं Asha Bhosale, एक भी एपिसोड नहीं करती मिस

अब नशे में अनुज कपाड़िया आखिर कर वनराज के सामने यह सच उगल ही देगा कि वह अनुपमा को प्यार करता है. जिसके बाद से वनराज का शक यकिन में बदल जाएगा. अब आगे देखना यह है कि क्या होगा जब अनुपमा को अनुज कपाड़िया के इस सच्चाई के बारे में पता चलेगा. क्या वह इस फैसले को जानकर अनुज के साथ काम करना बंद कर देगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...