सीरियल ससुराल सिमर का 2 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. हर दिन इस सीरियल में नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं. शायद यहीं वजह है जिसे देर्शक इस सीरियल को देखना भी खूब पसंद कर रहे हैं.
वहीं सिमर की शादी के बाद से मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आए दिन कुछ न कुछ नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. हालांकि इन सभी के बीच सबसे अच्छी बात यह है कि आरव सिमर का हर वक्त साथ देता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa सीरियल की फैन हैं Asha Bhosale, एक भी एपिसोड नहीं करती
जल्द ही धारावाहिक में एक ट्विस्ट आने वाला है जिससे जल्द ही सिमर को एक नए चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, इस मुश्किल घड़ी में आरव सिमर का साथ देता नजर आएगा.
दरअसल, सीरियल में आदिति के शादी का सीक्वल चल रहा है, जिसकी कुछ अहम जिम्मेदारी देने के लिए माता जी सिमर को बुलाती हैं, पहले तो सिमर डर जाती है लेकिन बाद में सभी चीजों को जानने के बाद से वह खुश हो जाती है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15 promo : करण कुंद्रा के साथ सलमान खान के शो में धमाल
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब आदिति के लिए चुना गया लड़का मोहित एक गलत चुनाव साबित होता है. मोहित आरव की बहन और अपनी होने वाली पत्नी आदिति के साथ गलत व्यवहार करता है और जब इस बात का पता सिमर को लगता है तो वह सिमर के साथ भी बतमीजी से पेश आता है जो आरव को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है और वह मोहित को सबक सिखाता है.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘भवाई ’को लेकर अभिनेता प्रतीक गांधी क्यों उत्साहित हैं?
वहीं सिमर आरव की मम्मी के साथ मिलकर फैसला लेती है कि वह मोहित को सबक सिखाएगी जरुर.