स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में लगातार हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है,जिससे फैंस का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा का बर्थडे मनाया गया. और उसी दिन किंजल ने अनुपमा को सरप्राइज दी कि वह मां बनने वाली है. शाह परिवार का हर एक सदस्य ये खबर सुनकर काफी खुश हुआ. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि अनुपमा किंजल से कहेगी कि वो मां बनने वाली है. उसे ये खुशखबरी अपनी मां यानी राखी दवे को बताने के लिए कहेगी. लेकिन किंजल मना कर देगी. तभी अनुपमा उसे मायके का मतलब समझाएगी. वह कहेगी कि किंजल राखी के बता दें कि वह नानी बनने वाली है. किंजल राखी दवे को फोन करके खुशखबरी सुनाएगी. इस बीच वह ढोल-नगाड़ों के साथ शाह हाउस में एंट्री लेगी.

ये भी पढ़ें- भाषाई फिल्में: हिंदी क्षेत्र में साउथ सिनेमा के जमते पैर

 

शो में आप देखेंगे कि राखी अपनी बेटी किंजल की नजर उतारेगी. फिर वह शाह हाउस में बखेड़ा खड़ा करेगी. राखी शाह परिवार का मजाक उड़ाएगी और किंजल से कहेगी कि वो उसके साथ घर चले क्योंकि वो चाहती है कि उसका नाति महलों में पैदा हो, किसी छोटे से घर में नहीं. यह बात सुनकर शाह परिवार का पारा चढ़ जाएगा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि किंजल को इस बात का बुरा लगेगा कि उसकी वजह से अनुपमा का बर्थडे बीच में ही रह गया. तो दूसरी तरफ बा कहेगी कि कोई भी दादी बर्थडे मनाते हुए अच्छी नहीं लगती. बा दादी बनने  का मतलब समझाएगी, वह कहेगी कि दादी का मतलब सिर्फ पूजा-पाठ, सत्संग और तीर्थ यात्रा होता है. बापूजी बा को समझाने की कोशिश करेंगे और कहेंगे कि अनुपमा की पहचान सिर्फ दादी तक सीमित नहीं है. उसे अपने जीवन में बहुत कुछ करना है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...