टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों लगातार हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा की मेहंदी और संगीत की शानदार तैयारी चल रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा की मेहंदी और संगीत का पर्पल थीम रखा जाएगा. सभी शानदार आउटफिट में नजर आएंगे. शो में दिखाया जाएगा कि जीके, हसमुख की हेल्थ रिपोर्ट छुपा कर रख देगा. जीके इसे अलमारी में छिपा देंगे. लेकिन गिफ्टस पैक करते समय ये रिपोर्ट किसी और पैकेट में रखा जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMAA (@gaurav_k_anuj)

 

दूसरी तरफ काव्या भी अनुपमा की मेहंदी को लेकर काफी एक्साइटेड होगी.  अनुपमा, काव्या को शुक्रिया कहेगी. काव्या कहेगी कि उसने उसकी शादी में हाथ बंटाया था और अब उसकी बारी है. उन दोनों की बातें सुनकर बा को मिर्ची लगेगी. वह दोनों को उनकी दोस्ती को लेकर ताना मारेगी. काव्या बा को  कहेगी कि वह भी अनुपमा की खुशी में शामिल हो जाये.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ??????? (@anupama_starplushow)

 

शो में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुपमा ये जानकार इमोशनल होगी कि पाखी, समर और पारितोष ने अपने हाथों से दोनों के लिए मेहंदी तैयार की है. अनुज-अनुपमा की संगीत में सिंगर मीका सिंह की एंट्री होगी और वो धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगे.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...