टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि सई-विराट, राजीव-शिवानी की शादी हो चुकी है. शादी के बाद सई-विराट और चौहान परिवार कुल देवी की मंदिर जाते हैं. वहां भवानी सई को घर की जिम्मेदारी सौंपती है. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते है, शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में दिखाया जाएगा कि परिवार वाले शादी के बाद सई का नाम बदलने के लिए पंडित जी को बुलाते है. सई अपना नाम बदलते हुए सई विराट चौहान रखती है. विराट सबको ये कहकर चौंका देता है कि वो भी अपना नाम बदलना चाहता है.
View this post on Instagram
विराट अपना नाम बदलकर विराट सईं चौहान कर लेता है. ये देखकर सई इमोशनल हो जाती है. अश्विनी पूछती है कि वह अपने नाम से अपने पिता का नाम कैसे हटा सकता है. विराट कहता है कि वह अपने पिता का नाम नहीं छोड़ रहा है बल्कि सिर्फ सई का नाम जोड़ रहा है.
View this post on Instagram
दूसरी तरफ भवानी विराट के फैसले से काफी गुस्सा होती है. मानसी भवानी को समझाते हुए कहती है कि वो विराट को गलत समझ रही है, वो सिर्फ सई के लिए अपना प्यार दिखा रहा है. विराट कहता है कि वो अपने हर सर्टिफिकेट और पुलिस नेमप्लेट पर अपना नाम बदलकर विराट सई चौहान करेगा.
View this post on Instagram