‘अनुपमा' में लगातार बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि बरखा अपने पति को अनुज से प्रॉपर्टी में हिस्सा लेने के लिए कहती है. तभी अनुज-अनुपमा वहां पहुंच जाते हैं. लेकिन वो बरखा की बात नहीं सुन पाते हैं. दूसरी तरफ अनुपमा-अनुज रोमांटिक पल बिताते हैं, तभी बरखा वहां पहुंच जाती है और उन्हें डिस्टर्ब करती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा का रोमांस देखकर बरखा उन्हें डिस्टर्ब करेगी. वो पूछेगी कि नाश्ते में क्या बन रहा है, अनुपमा कहेगी थेपला. बरखा सुनकर मुंह बिचकाने लगेगी. लेकिन अनुपमा कहेगी कि उसने बरखा के लिए पैन केक्स बनाए हैं.
View this post on Instagram
कपाड़िया हाउस में सारा और अधिक की एंट्री होगी. वो दोनों अनुपमा से मिलकर काफी खुश होंगे. बात ही बातों में सारा तो यह तक कह देगी कि अनुज के पीछे तो कई लड़कियां पड़ी हुई थी. इस पर बरखा कहेगी कि अनुज के पास इतनी अच्छी लड़कियों के प्रपोजल थे और अनुपमा खुद को लकी महसूस करे कि तलाक और तीन बच्चों के बावजूद उसे इतना हैंडसम पति मिला.
View this post on Instagram
अनुज अपनी फैमिली से बताएगा कि बिजनेस और घर की मालकिन अब अनुपमा है और यह जानकर बरखा हैरान रह जाएगी. लेकिन अनुपमा कहेगी कि उसे अनुज का बिजनेस नहीं चाहिए. वह कहती है किसी और के भरोसे रहकर वो खुद को आगे नहीं बढ़ाएगी. अनुपमा कहेगी उसे सिर्फ मिसेज कपाड़िया नहीं बनना है, उसे अपनी पहचान नहीं खोनी है.