टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली (अनुपमा) और गौरव खन्ना (अनुज कपाड़िया) की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. फैंस को अनुज-अनुपमा की फोटोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि शादी के बाद अनुपमा ने कपाड़िया हाउस में रहना शुरू कर दिया है.  तो वहीं अनुज की भाभी की भी एंट्री हो चुकी है. शो की कहानी में नए ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे है. इसी बीच अनुपमा ने खास अंदाज में मानडे मनाया है. आइए बताते है पूरी खबर.

अनुज-अनुपमा का एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुज अपनी पत्नी के साथ आशिकों की तरह रोमांस करता नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

 

अनुज-अनुपमा ने मानडे के मौके पर इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में अनुपमा नई नवेली दुल्हन की तरह साड़ी पहने दिख रही है तो वहीं अनुज अनुपमा की तारीफ कर रहा है. अनुज को अपनी तारीफ करते देखकर अनुपमा शर्मा जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनुपमा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने फैंस को धन्यवाद कहा है. एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, आखिरकार मानडे आ ही चुका है. मैं अपनी डिजिटल फैमिली को धन्यवाद कहना चाहती हूं. आप सब से इश्क करने की इजाजत हम रब से लाए हैं. लव यू ऑल…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kirthika ? (@kk_maan26)

 

फैंस अनुज अनुपमा के इस वीडियो को जमकर लाइक कर रहे है. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि में बरखा अपने पति अंकुश को भड़काएगी और कहेगी कि वो अनुज से बिजनेस में अपना हिस्सा मांगे. बरखा बातों-बातों में यह भी बता देगी कि उसने अनुज को क्यों नहीं बताया कि उसका बिजनेस खत्म हो गया था. जिस पर अंकुश कहेगा कि वो आते ही अपने भाई से बिजनेस की बात नहीं कर सकता.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamahotstar4)

 

बरखा अंकुश से कहेगी कि वो बिजनेस में अपना हक मांगे. बरखा कहेगी कि अगर उसने हेल्प मांगी तो अनुज उसे नौकरी देगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...