मशहूर शो ‘भाभीजी घर पर है’ फेम विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) यानी गोरी मेम अक्सर अपने किरदार के कारण सुर्खियों में छायी रहती हैं. विदिशा श्रीवास्तव को नई अनीता भाभी (Anita Bhabhi) के तौर पर खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस गोरी मेम के अंदाज के दीवाने हैं. अब एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चे में है. आइए बताते है, पूरी खबर.
दरअसल, गोरी मेम पहले से ही शादीशुदा है. उन्होंने अपने निजी जीवन को मीडिया से दूर रखा था. विदिश श्रीवास्तव साल 2018 में सयक पॉल के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. शादी के चार साल बाद गोरी मेम ने अपनी शादी पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी लव मैरिज थी.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के अनुसार, एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कभी भी शादी को छुपाया नहीं है, लेकिन उनके पति को ही लाइम लाइट में आना पसंद नहीं है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मैंने बस कभी इस बारे में मीडिया में बात नहीं की, क्योंकि सयक इंडस्ट्री से नाता नहीं रखते. वह बहुत ही सिंपल इंसान हैं और उन्हें लाइमलाइट में आना पसंद नहीं है.
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार, विदिशा श्रीवास्तव ने अपनी और सयक की लव स्टोरी को लेकर बाताया कि सयक और मेरी मुलाकात मुंबई में हुई थी. वह मेरे क्रश थे, लेकिन उन्होंने कभी भी मुझसे कुछ नहीं कहा. लेकिन नौकरी के आखिरी छह महीने में उन्होंने मुझे सीधा शादी के लिए प्रपोज कर दिया.