टीवी का सबसे चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है, इस शो को देखने के लिए दर्शक भी इंतजार में बैठे रहते हैं. इस शो की टीआरपी भी धमाल मचाए हुए है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन इस सीजन को होस्ट कर रहे हैं.
हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन रोते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस खास दिन को खास बनाने के लिए सेट पर अभिषेक बच्चन पहुंचे. जिसके बाद जब अभिषेक हॉट सीट पर जाकर बैठे तो उन्होंने कह कि अब चलो उन्हें बुला लेते हैं जो रिश्ते में हमारी मां लगती हैं.
View this post on Instagram
इसके बाद से जया बच्चन की एंट्री होती है. जिसे देखकर अमिताभ बच्चन काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं.अमिताभ बच्चन के इस वीडियो को खुद सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं जिसे खास बनाने के लिए सोनी टीवी ने ये सब प्लान किया है. शो में शामिल हुईं जया बच्चन अमिताभ बच्चन से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हुए इमोशनल हो जाती हैं. जिससे अमिताभ के अलावा जया और अभिषेक भी इमोशनल हो जाते हैं.
अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म ब्रह्म्शास्त्र में नजर आएं थें, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. ये जानना बहुत ज्यादा दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सी वो बात थी जिसे जानकर अमिताभ रोने लगे. शो में मौजूद बाकी सदस्य भी रोने लगे थें.