टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आयशा सिंह इन दिनों सीरियल गुम है किसी के प्यार में नजर आ रही हैं. आयशा सिंह ने इस सीरियल के जरिए लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं.

खास बात तो यह है कि सई बने आयशा सिंह को आज पूरे 2 साल हो गए, इस खास मौके पर वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रह हैं. लोग उन्हें इस खास मौके पर जमकर बधाई दे रहे हैं. यूजर उनकी फोटो और वीडियो शेयर करके कह रहे हैं कि आयशा सिंह को इस सीरियल में पूरे 2 साल होने पर ढेंर बधाईयां.

कुछ ने लिखा कि आपने बहुत कम समय में अपनी मेहनत से अपना मुक्काम हासिल कर लिया है, एक ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आपकी कहानी हर घर तक पहुंचेगी, तो वहीं एक ने कहा कि मेरी मां हमेशा कहती है कि सई को लगा दो.

सोशल मीडिया पर सई की तारीफें की पुल बांधते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि 600 एपिसोड पूरा हो चुका है इस सीरियल का .इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने केक काटकर मनाया है. बता दे कि इन्होंने अपनी कैरियर कि शुरुआत जिंदगी अभी बाकी है से कि थी. सई बनकर वह अपनी परछाई हर घर में बनाई हुईं हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...