धारावाहिक ‘उतरन’ में इच्छा भारती की भूमिका निभाकर चर्चित हुई अभिनेत्री टीना दत्ता कोलकाता के बंगाली परिवार की हैं. उन्होंने साढ़े चार साल की उम्र में ‘सिस्टर निवेदिता’ धारावाहिक में काम किया, इसके अलावा उन्होंने कई बांग्ला फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें बचपन से अभिनय की कोई इच्छा नहीं थी, लेकिन 12 साल की उम्र में बांग्ला फिल्म ‘खेला’ ने उनकी जिंदगी बदल दी और वह अभिनय की ओर मुड़ी. शांत, स्पष्टभाषी और विनम्र स्वभाव की टीना को हर नयी और अलग भूमिका निभाना अच्छा लगता है. अभी वह एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘डायन’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. उनसे मिलकर बात करना रोचक था. पेश है कुछ अंश.

प्र. इस तरह की भूत प्रेत और डायन जैसी चीजों पर कितना विश्वास रखती हैं?

असल जिंदगी में कभी विश्वास नहीं करती, पर लगता है कि कोई ऐसी शक्ति मनुष्य में ही है, जिसमें से कुछ लोग अच्छे काम करना चाहते हैं, तो कुछ बुरे काम कर खुश रहते हैं. मुझे ऐसा किसी प्रकार का अनुभव नहीं हुआ.

प्र. असल जिंदगी में आपको किसी से डर लगा?

मुझे किसी से कोई डर नहीं लगता. पहले मैं सांप से बहुत डरती थी, पर ‘खतरों के खिलाड़ी’ शो में मेरे उपर 4 से 5 पाईथन सांप छोड़ दिए गए थे, जिससे वह डर भी निकल गया.

tina-dutta1

प्र. कई बार ऐसा देखा जाता है कि किसी महिला को डायन कहकर घर से निकाल दिया जाता है या मार दिया जाता है, इस बारे में आपकी राय क्या है?

ऐसा कभी भी नहीं हो सकता और अगर लोग ऐसा करते हैं तो गलत करते है, क्योंकि अगर कोई महिला किसी बात से डर कर या मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने पर कुछ करती है, तो उसे सही इलाज की जरुरत है. झाड़-फूंक से बीमारी ठीक नहीं हो सकती. गांव में अभी भी इस पर लोग विश्वास करते हैं, क्योंकि उन्हें सही ज्ञान नहीं है और शिक्षा का अभाव है. मुझे दुःख होता है जब मैं मीडिया में पढ़ती हूं कि किसी महिला को भूत-प्रेत कहकर उसे जला दिया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...