बॉलीवुड फिल्म अदाकारा कंगना रनौत आए दिन अपने नए -नए बयान को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्विट कर टीएमसी नेताओं और ममता बेनर्जी के खिलाफ ट्विट किया था. जिसके बाद से ही उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया.
इससे पहले भी कंगना रनौत ने ऑक्सीन के खिलाफ ट्विट किया था. जिसका मजाक टीवी स्टार करण पटेल ने खूब बनाया था. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर कंगना को देश के सबसे बड़ा कॉमेडियन बताया था. अब कंगना का मजाक बनाना करण पटेल पर भारी दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के इस दोस्त को हुआ कोरोना, क्वारंटाइन में हुआ बुरा हाल
ये भी पढ़ें- आशीष पंत की फिल्म ‘उलझन‘‘द नॉट‘ के दीवाने हुए विदेशी पत्रकार
करण पटेल के इन बातों का जवाब कंगना रनौत की बहन रंगौली ने दिया है. करण पटेल के इस पोस्ट के बाद से कंगना की बहन रंगौली ने खुलेआम सोशल मीडिया पर उन्हें नल्ला कह दिया है. रंगोली ने जवाब देते हुए लिखा है कि तुम सब लोग इस देश के नल्ले इंसान हो जिसने इस देश और प्राकृति के लिए कुछ नहीं किया है. तुम लोग धरती पर सिर्फ बोझ हो.
ये भी पढ़ें- भाई के निधन के बाद माता पिता को लेकर परेशान हुईं बिग बॉस 14 फेम
View this post on Instagram
दरअसल, कंगना ने ऑक्सीन के कमी को पेड़ काटने को जिम्मेदार बताया था. कंगना ने लिखा था कि इस वक्त हर कोई ऑक्सीजन प्लॉट लगाने कि बात कर रहा है लेकिन इस बारे में यह कोई नहीं सोच रहा है कि देश में पेड़ लगाने चाहिए और पेड़ को काटने नहीं चाहिए.