लेखक व निर्देशक राम कमल मुखर्जी की बीस से अधिकराष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी फिल्म ‘रिक्शावाला ’ का विश्व प्रीमियर बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफार्म ‘बिगबैंग एम्यूजमेंट’पर होने वाला है. कस्तूरी चक्रबर्ती और अविनाश द्विवेदी के अभिनय से सजी फिल्म ‘ रिक्शावाला’ में कोलकता की सड़कों पर हाथ से रिक्शा  खींचने वालों की मार्मिक दास्तान है. अविनाश द्विवेदी ने रिक्शावाला की शीर्ष भूमिका निभायी है.फिल्म के संवाद भोजपुरी और बंगला भाषा में हैं.

अपनी फिल्म ‘रिक्शावाला’ के ओटीटी प्लेटफार्म पर आने पर खुशी जाहिर करते हुए लेखक व निर्देशक रामकमल मुखर्जी कहते हैं-‘‘फिल्म ‘रिक्शावाला’ एक विशेष मोड़ के साथ एक अनोखी प्रेम कहानी है.यह फिल्म वास्तव में मेरे दिल के करीब है.इसके पात्रों की मानवता और यथार्थ वाद इसे प्रासंगिक बनाती है. मैं भी इस तरह की सकारात्मक वैश्विक प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं और यह सभी पुरस्कार और प्रशंसा वास्तव में उत्साह जनक हैंऔर मैं यथार्थवाद और सापेक्षता के साथ कई और कहानियां बताने का प्रयास करता हूं.’’

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के इस दोस्त को हुआ कोरोना, क्वारंटाइन में हुआ बुरा हाल

रामकमल आगे कहते हैं- ‘‘अविनाश  द्विवेदी औ कस्तूरी चक्रवर्ती जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव था,जिन्होंने अपने किरदारों को जीवंत बनाने के लिए अपना पसीना और खून बहाया.मैं अविनाश को जुहू में एक जन्मदिन की पार्टी में मिला था.जब कि कस्तूरी एक प्रसिद्ध टेलीविजन अदाकारा हैं.मैं वास्तव में ओटीटी बिगबैंग एम्यूजमेंट’के साथ जुड़कर उत्साहित हूं.’’
जबकि ‘बिगबैंग एम्यूजमेंट’’ के संस्थापक और सीईओ सुदीप मुखर्जी ने कहा-“हम बिगबैंग एम्यूजमेंट के उद्देश्य से अपने दर्शकों की मदद करने के लिए उन्हें किसी भी समय और कहीं भी भरोसेमंद और सार्थक कहानियां लाकर देते हैं.हम अपने दर्शकों  के लिए अंग्रेजी के साथ साथ दूसरी अलग-अलग भाषाओं और शैलियों की फिल्में व वेब सीरीज तलाशते रहते हैं. हमें रामकमलमुखर्जी और ‘एसोर्टेडमोशन पिक्चर्स जैसे प्रतिभाशाली निर्माता के साथ जुड़ने पर गर्व है कि हम अपनी सामग्री स्लेट पर पहली लघु-फिल्मका निर्माण कर सकें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...