लेखक व निर्देशक राम कमल मुखर्जी की बीस से अधिकराष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी फिल्म ‘रिक्शावाला ’ का विश्व प्रीमियर बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफार्म ‘बिगबैंग एम्यूजमेंट’पर होने वाला है. कस्तूरी चक्रबर्ती और अविनाश द्विवेदी के अभिनय से सजी फिल्म ‘ रिक्शावाला’ में कोलकता की सड़कों पर हाथ से रिक्शा खींचने वालों की मार्मिक दास्तान है. अविनाश द्विवेदी ने रिक्शावाला की शीर्ष भूमिका निभायी है.फिल्म के संवाद भोजपुरी और बंगला भाषा में हैं.
अपनी फिल्म ‘रिक्शावाला’ के ओटीटी प्लेटफार्म पर आने पर खुशी जाहिर करते हुए लेखक व निर्देशक रामकमल मुखर्जी कहते हैं-‘‘फिल्म ‘रिक्शावाला’ एक विशेष मोड़ के साथ एक अनोखी प्रेम कहानी है.यह फिल्म वास्तव में मेरे दिल के करीब है.इसके पात्रों की मानवता और यथार्थ वाद इसे प्रासंगिक बनाती है. मैं भी इस तरह की सकारात्मक वैश्विक प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं और यह सभी पुरस्कार और प्रशंसा वास्तव में उत्साह जनक हैंऔर मैं यथार्थवाद और सापेक्षता के साथ कई और कहानियां बताने का प्रयास करता हूं.’’
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के इस दोस्त को हुआ कोरोना, क्वारंटाइन में हुआ बुरा हाल
रामकमल आगे कहते हैं- ‘‘अविनाश द्विवेदी औ कस्तूरी चक्रवर्ती जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव था,जिन्होंने अपने किरदारों को जीवंत बनाने के लिए अपना पसीना और खून बहाया.मैं अविनाश को जुहू में एक जन्मदिन की पार्टी में मिला था.जब कि कस्तूरी एक प्रसिद्ध टेलीविजन अदाकारा हैं.मैं वास्तव में ओटीटी बिगबैंग एम्यूजमेंट’के साथ जुड़कर उत्साहित हूं.’’
जबकि ‘बिगबैंग एम्यूजमेंट’’ के संस्थापक और सीईओ सुदीप मुखर्जी ने कहा-“हम बिगबैंग एम्यूजमेंट के उद्देश्य से अपने दर्शकों की मदद करने के लिए उन्हें किसी भी समय और कहीं भी भरोसेमंद और सार्थक कहानियां लाकर देते हैं.हम अपने दर्शकों के लिए अंग्रेजी के साथ साथ दूसरी अलग-अलग भाषाओं और शैलियों की फिल्में व वेब सीरीज तलाशते रहते हैं. हमें रामकमलमुखर्जी और ‘एसोर्टेडमोशन पिक्चर्स जैसे प्रतिभाशाली निर्माता के साथ जुड़ने पर गर्व है कि हम अपनी सामग्री स्लेट पर पहली लघु-फिल्मका निर्माण कर सकें.
हम पुरस्कार विजेता ‘रिक्शावाला’;जैसी फिल्मों के साथ अपने प्लेटफार्म को लोकप्रिय बनाने की ख्वाहिश रखते हैं.’’मैड्रिड और स्पेन में आयोजित इमेजिन इंडिया उत्सव के लिए राइविंग शॉर्ट-फिल्म ने भी अपनी जगह बनाई और 13 वें अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें- भाई के निधन के बाद माता पिता को लेकर परेशान हुईं बिग बॉस 14 फेम निक्की तम्बोली, कर रही हैं ये दुआ
ठपपहह इंद हम नोरंजन जल्द ही लॉन्च करने के लिए तैयार है और दुनियाभर में अपने दर्शकों के मनोरंजन, प्रेरणादायक और मनोरंजक बनाने के उद्देश्य से एक प्रतिस्पर्धी और असमान सामग्रीस्लेट के साथ तैयार है. प्रीमियरपर अपने विचार साझा करते हुए, अविनाश द्विवेदी कहते हैं-‘‘हमारी फिल्म ‘रिक्शावाला’ निश्चित रूप सेमेरे लिए एक मील का पत्थर है.इस फिल्म ने मुझे 13 वें अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार के अलावा कार्डिफ और मेलबर्न में पुरस्कारों से नवाजा व एक अभिनेता के रूप में बढ़ावा.दादा (राम कमलमुखर्जी) से कथा सुनकर मैं इस फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित था. उनसे मिलने से पहले मैं उनकी वरिष्ठता को लेकर थोड़ा घबराया हुआ था, लेकिन उनसे मिलने के बाद,उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस कराया और हम एक पल में दोस्त बन गए.फिल्मका हर पहलू प्रासंगिक और मार्मिक है.
मैं वास्तव में फिल्म में अपने किरदार से जुड़ सकता था.यह रिक्षावाला ऐसा व्यक्ति है,जो अपने परिवार के लिए कुछ भी करेगा और वास्तव में अपने पेशे से प्यार करेगा.फिल्म आपको सोचने पर मजबूर कर देगी और आपको उन तरीकों से स्पर्श करेगी, जिन्हें आप भूल नहीं पाए हैं.मैं भोजपुरी संवादों के साथ सहज था,पर बंगाली भाषा से मैं बहुत परिचित नहीं था.फिर भी मैेन मेहनत की और मैने स्वयं भोजपुरी और बंगाली संवाद डब किए.’’
ये भी पढ़ें- आशीष पंत की फिल्म ‘उलझन‘‘द नॉट‘ के दीवाने हुए विदेशी पत्रकार
अभिनेत्री कस्तूरी चक्रवर्ती कहती हैं-‘‘रामदा की फिल्म ‘रिक्शावाला’ का हिस्सा बनना समृद्ध और प्रेरणादायक था.यह उन लोगों के जीवन पर एक कठोर नजर रखता है,जो कुछ पाने के लिए अपने तरीके से संघर्ष करते हैं.मेरे चरित्र के मामले में, वह दिल टूटने की मीठी यातना से गुजरती हैजो कुछ ऐसा है जिसे मैंने व्यक्तिगत रूप से गहराई से महसूस किया है.
रामदा ने उस यात्रा को अपने पात्र के जीवन में उतारने के लिए प्रोत्साहित किया. मुझे लगता है कि यह फिल्म में लोगों की वास्तविकता और उनकी दृष्टिका अन फिल्टर्ड चित्रण है,जिसने इसे विश्वस्तर पर सभी प्रशंसा के योग्य बनाया.यह बहुत अच्छी बात है कि अब यह फिल्म विश्वभर के सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए बिगबैंग एम्यूजमेंट’पर उपलब्ध होगी.’’