Star kids set to make Debut before 2024 : महाराष्ट्र में मौजूद सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर 'मुंबई' में रोजाना कई लोग अपनी किस्मत को आजमाने आते हैं. अगर टैलेंट और लक का सिक्का चल जाता है, तो ये ही शहर उन्हें बुलंदियों तक पहुंचाता है. आज हमारे पास कई उम्दा स्टार्स के उदाहरण मौजूद हैं. जो इसी माया नगरी मुंबई में अपने सपनों को सच करने आए थे और आज कामयाबी के शिखर पर बैठे हैं.
इसके अलावा हर साल बॉलीवुड में नई पीढ़ी भी अपनी जमीन तलाशती है. प्रत्येक वर्ष कई बड़े अभिनेता व अभिनेत्रियों के बच्चे एवं करीबी अपनी किस्मत आजमाते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बना पाते हैं. इस साल भी कई ''स्टार किड्स'' ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वहीं अब साल के अंत से पहले कुछ और ''स्टार किड्स'' जनता के दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं उन्ही ''स्टार किड्स'' के बारे में जो 2024 से पहले बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं.
https://www.instagram.com/p/CwhDV08snCl/?hl=en
शाहरुख खान की बेटी 'सुहाना खान'
साल 2024 से पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार 'शाहरुख खान' की बेटी ''सुहाना खान'' (suhana khan) फिल्मी दुनिया में कदम रख देंगी. आपको बता दें कि ''सुहाना'' फिल्म 'द आर्ची' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. जो इसी साल 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ''सुहाना'' ने सोशल मीडिया पर अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना रखी हैं. वह आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ अपनी फोटो व वीडियो शेयर करती रहती हैं.