कार्तिक आर्यन के फैंस को एक बार फिर से झटका लगा है. खबर है कि कार्तिक को शाहरुख खान के प्रॉडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में बन रही फिल्म ‘गुडबॉय फ्रेडी’ से बाहर कर दिया गया है. इसके पीछे की वजह कार्तिक आयर्न के स्क्रिप्ट में बदलाव करना बताया गया है.
दरअसल, कार्तिक आर्यन चाहते थे कि फिल्म के स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किया जाए जबकी फिल्म साइन करते वक्त उन्होंने स्क्रिप्ट को अप्रूव कर दिया था. जिस वजह से सारी समस्या हुई है.
ये भी पढ़ें- Saath Nibhana Saathiya : अनंत कि बातों को न मानकर मुसीबत में फंस
View this post on Instagram
हालांकि अब जो खबर आ रही है वह हैरान करने वाली है. कार्तिक आर्यन चाहते थे कि फिल्म के डॉयरेक्टर अजय बहल को ही बदला जाए, जिस वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें- Ye Rishta Kya Kehlata Hai शादी के मंडप से लापता होगी सीरत, बाप के
खबर ये भी है कि बिना फिल्म मेकर्स को बताए कार्तिक आर्यन ने कई फिल्म के डॉयरेक्टर से इस फिल्म के बारे में बात कर ली थी. यानि बिना रेड चिलीज को बताए कार्तिक आर्यन फिल्म के लिए डॉयरेक्टर ढ़ूंढ रहे थें. जो कि बेहद ही ज्यादा गलत था.
View this post on Instagram
लेकिन अब इस बात में कितनी सच्चाई है वो तो कार्तिक आर्यन ही बता सकते हैं. इससे पहले भी कार्तिक आर्यन को लेकर खबर आई थी कि उन्हें करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस से निकाल दिया गया था यानि उन्हें धर्मा प्रॉडक्शन से ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.
कुछ लोगों का कहना है कि कम समय में कार्तिक आर्यन को अपनी सफलता बर्दाश्त नहीं हो रही है. जिस वजह से ये सब कुछ हो रहा है.