छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन यानी दिशा वकानी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. आए दिन दया बेन की इस शो में लौटने की खबर सुर्खियों में छायी रहती है. जी हां, एक बार फिर इसी वजह से दिशा वकानी सुर्खियों में है.
आपको बता दे पीछले 3 साल से दया बेन इस शो से गायब है. लेकिन इसके बावजूद भी ये चर्चा में रहती हैं. दरअसल दिशा वकानी मैटरनीटी लीव पर थी, पर ये लीव भी एक साल से ज्यादा का हो चुका है. खबरों के अनुसार, गरबा के दौरान यानी अक्टुबर में दया बेन की इस शो में वापसी करने वाली थी. लेकिन शो में वह नहीं दिखी.
ये भी पढ़ें- एक बार फिर इतिहास पर बनी कोई फिल्म बनी विरोध का कारण…
https://www.instagram.com/p/BjRQVjiBl2P/?utm_source=ig_web_copy_link
एक रिपोर्ट के मुताबिक दिशा वकानी नवरात्री के दौरान सीजन में वापसी करेंगी और आपकमिंग एपिसोड की शूटिंग भी हो चुकी है. हालांकि पहले भी ऐसी खबरें आई थी कि दिशा शो में वापसी करेंगी. ये भी खबर आई थी कि दया अपने पति जेठालाल से वीडियो काल पर बात करती दिखाई देंगी. लेकिन दिश इस शो में नहीं दिखाई दी.
ये भी पढ़ें- Exclusive: 25 साल की हुई ‘मेहर’, जानें कैसे बनीं TV की ‘छोटी सरदारनी’?
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दयाबेन जल्द शो में वापस नहीं करेंगी. जैसा कि पहले भी वह इस शो के मेकर्स को बता चुकी है कि वह दिन में 6 घंटे ही काम करेंगी क्योंकि वह अपने परिवार की ओर भी ध्यान देनी चाहती है. फिलहाल दया बेन के शो में आने की कोई पक्की खबर नहीं है.