हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पानीपत को लेकर कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमारे इतिहास के साथ खिलवाड़ हुआ है. इस फिल्म को देखकर लोगों के अंदर का गुस्सा फूट पड़ा. जयपुर में कुछ लोगों ने आइनौक्स थियेटर के अंदर तोड़-फोड़ की और सिनेमाहाल में नुकसान किया,खिड़कियां तोड़ दी गईं.

इतना ही नहीं सिनेमाहाल के बाहर भी लोगों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया है. फिल्म पानीपत के पोस्टर जलाए. इतना ही नहीं प्रदर्शन में राजस्थान सरकार के मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी शामिल हुए थे. आगरा में भी इस फिल्म का विरोध हो रहा है. वहां पर जाट समाज के विरोध के चलते सिनेमाघरों में फिल्म पानीपत नहीं दिखाई जा रही है. पोस्टर भी उतार लिए गए हैं. लोगों का कहना है कि इस फिल्म में राजा सूरजमल के चरित्र को गलत दिखाया है और इसलिए ये प्रदर्शन हो रहा है क्योंकि हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया गया है. सूरजमल के वंशज का कहना है कि निर्देशक इतिहास का सही से शोध नहीं करते हैं और फिल्म बना लेते हैं जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. इस फिल्म में संजय दत्त और अर्जुन कपूर ने लीड रोल निभाया है. इन दोनों ने पहली बार साथ काम किया है और फिल्म आते ही विवादों में घिर गई. ऐसा नहीं है कि ये कोई पहली बार हुआ है बल्कि इससे पहले भी जब कोई इतिहास पर फिल्म बनी है तो ऐसे विरोध प्रदर्शन हुए हैं और विवादों का कारण बने हैं.

ये भी पढ़ें- Exclusive: 25 साल की हुई ‘मेहर’, जानें कैसे बनीं TV की ‘छोटी सरदारनी’?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...