हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पानीपत को लेकर कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि हमारे इतिहास के साथ खिलवाड़ हुआ है. इस फिल्म को देखकर लोगों के अंदर का गुस्सा फूट पड़ा. जयपुर में कुछ लोगों ने आइनौक्स थियेटर के अंदर तोड़-फोड़ की और सिनेमाहाल में नुकसान किया,खिड़कियां तोड़ दी गईं.

इतना ही नहीं सिनेमाहाल के बाहर भी लोगों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया है. फिल्म पानीपत के पोस्टर जलाए. इतना ही नहीं प्रदर्शन में राजस्थान सरकार के मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी शामिल हुए थे. आगरा में भी इस फिल्म का विरोध हो रहा है. वहां पर जाट समाज के विरोध के चलते सिनेमाघरों में फिल्म पानीपत नहीं दिखाई जा रही है. पोस्टर भी उतार लिए गए हैं. लोगों का कहना है कि इस फिल्म में राजा सूरजमल के चरित्र को गलत दिखाया है और इसलिए ये प्रदर्शन हो रहा है क्योंकि हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया गया है. सूरजमल के वंशज का कहना है कि निर्देशक इतिहास का सही से शोध नहीं करते हैं और फिल्म बना लेते हैं जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. इस फिल्म में संजय दत्त और अर्जुन कपूर ने लीड रोल निभाया है. इन दोनों ने पहली बार साथ काम किया है और फिल्म आते ही विवादों में घिर गई. ऐसा नहीं है कि ये कोई पहली बार हुआ है बल्कि इससे पहले भी जब कोई इतिहास पर फिल्म बनी है तो ऐसे विरोध प्रदर्शन हुए हैं और विवादों का कारण बने हैं.

ये भी पढ़ें- Exclusive: 25 साल की हुई ‘मेहर’, जानें कैसे बनीं TV की ‘छोटी सरदारनी’?

पद्मावत

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ भी विरोध का कारण बनी थी. इस फिल्म को लेकर भी प्रदर्शन हुए थे.इस फिल्म का नाम पहले ‘पद्मावती’ था बाद में इसका नाम और ‘पद्मावत’ कर दिया गया और साथ ही इस फिल्म में कुछ सीन में रानी पद्मिनी का अपमान माना जा रहा था.इस फिल्म की तो रिलीज डेट भी टाल दी गई थी.करणी सेना समेत कई राजपूत संगठनों ने इस फिल्म का विरोध किया था.

बाजीराव मस्तानी

साल 2015 में जब ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म आई थी तब वो भी विवादों में घिर गई थी.उसमें भी इतिहास से छेड़छाड़ करने औऱ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाया गया था.बाजीराव मस्तानी की रिलीज से पहले पुणे में जमकर इसका विरोध प्रदर्शन हुआ था.इस फिल्म में ‘पिंगा’ नृत्य को भी गलत बताया गया. कहा गया कि ये नृत्य मराठों की एक संस्कृति है औऱ इसे फिल्म में एक आइटम सॉन्ग की तरह पेश किया है.ये सभी कारण थें जो ये फिल्म विवादों में घिरी.

ये भी पढ़ें- ‘शुभारंभ’: जानें कैसे हैं राजा-रानी और क्यों अलग है इनकी कहानी

जोधा-अकबर

जब फिल्म जोधा-अकबर आई थी तो ये फिल्म भी विवादों का हिस्सा रही.लोगों का तब भी यही कहना था कि इसमें इतिहास के साथ छेड़छाड़ हुई है.इस फिल्म में अकबर की शादी अजमेर की राजकुमारी से दिखाई गई थी,जिनका नाम हरकन बाई था इसलिए जोधा बाई से अकबर का विवाह नहीं हुआ था.ऐसी ही कुछ दलीलों के साथ इस फिल्म के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई थी.

मंगल पांडे

कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी मंगल पांडे.सन् 1857 में मंगल पांडे ने स्वतंत्रता के लिए जो क्रांति की,उस पर आधारित फिल्म आई ‘मंगले पांडे’.जिसमें मंगल पांडे के जीवन को दिखाया गया लेकिन ये फिल्म भी विवादों के घेरे में आ गई थी और मंगल पांडे के कथित वंशजों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.

ऐसी कई फिल्मे इतिहास पर बनी हैं जिन्हें लेकर विरोध हुए हैं. आने वाले कुछ समय में अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज आने वाली है जो कि इतिहास पर ही आधारित है. इसमें अजमेर के राजा पृथ्वीराज का जीवन दिखाया जाएगा.अब देखना ये होगा कि ये फिल्म भी सही-सलामत चलती है या फिर इसको लेकर भी कोई विवाद खड़ा होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...