सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ट्रेंड होता रहता है. और लोग इसे फौलो भी करते हैं. दरअसल आजकल ट्विटर पर साड़ी ट्रेंड चल रहा है. इससे बौलीवुड सेलेब्स भी बचे नहीं हैं. ट्विटर पर #SareeTwitter काफी ट्रेंड हो रहा है. इसी लिस्ट में बौलीवुड एक्टर आयुष्मान खुरान का भी नाम शामिल हो गया हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो साड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें, फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान का किरदार ऐसा होगा जोकि महिलाओं की आवाज में बात कर सकता है. सामने आई इस तस्वीर में भी आप देख सकते हो कि साड़ी पहने हुई आयुष्मान खुराना माइक के सामने बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- हिंदी फिल्मों की चाहत मुझे मुंबई वापस ले आयी: संयोगिता मायर
https://twitter.com/ayushmannk/status/1151394834533498881
फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा बौलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी लीड रोल में दिखाई देंगी. फिल्म में अरबाज खान, मनजोत सिंह और सुमोना चक्रवर्ती भी दिखाई देंगे. इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है और डायरेक्ट किया है. तो वहीँ एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का निर्माण किया है.
हाल ही में आयुष्मान खुराना 'आर्टिकल 15' में दिखाई दिए थे. फिल्म में उनका किरदार पुलिसवाले का था. कम बजट की इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. बौक्स औफिस पर भी इस फिल्म की कमाई काफी अच्छी रही.