‘‘कलर्स’’चैनल पर हर शनीवार और रवीवार प्रसारित हो रहे सीरियल‘‘कवच 2’’में अंगद की बहन शोभा के किरदार में नजर आ रही अभिनेत्री संयोगिता मायर कोई नई अदाकारा नहीं है. भोपाल निवासी संयोगिता मायर ने 2001 में मुंबई में कदम रखा था. 2001 से 2009 के बीच उन्होने‘‘कर्म अपना अपना’’सहित कई सीरियलों के अलावा तेलगू, तमिल व कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया. उसके बाद एकता कपूर ने उन्हें सीरियल ‘‘पवित्र रिश्ता’’ का आफर दिया था. मगर संयोगिता ने इस आफर को ठुकरा कर लंदन निवासी अंग्रेज के साथ शादी कर 2009 में लंदन चली गयी. दो बेटियों की मां बनने तथा लंदन में कुछ काम करने के बाद 2017 में वह वापस मुंबई लौट आयी. तब से वह लगातार टीवी इंडस्ट्री में कार्यरत हैं.

प्रस्तुत है संयोगिता मायर से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत, जिसमें उनके संघर्ष व बौलीवुड मे शोषण की भी कहानी निहित है.

अपनी अब तक की यात्रा को किस तरह से देखती हैं?

मेरी अब तक की यात्रा बहुत संघर्षमय रही है. हम मूलतः भोपाल के रहने वाले हैं. मेरे नाना जी किसान होने के साथ ही मशहूर लेखक हैं. मेरी मां शोभा माहेश्वरी और मेरे पिता दोनों वकील हैं. हम तीन बहने हैं. मैं दूसरे नंबर पर हूं. हमारी शिक्षा भोपाल में ही हुई. जब मैं 9 वीं कक्षा में पढ़ रही थी, तभी मेरे मम्मी पापा में तलाक हो गया. हम तीनों बहनें अपनी मम्मी के साथ रहते आए हैं. घर के माहौल को देखते हुए हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में काम करने के मकसद से 16 वर्ष की उम्र में मैं मुंबई चली आयी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...