बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त हाल ही में अपनी फैमली से मिलने दुबई पहुंच गए हैं. ऐसे में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर किया है. मान्यता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मैं भगवान को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं इतने सुंदर परिवार के लिए , बस ऐसे ही हम एक-दूसरे के साथ रहे यही मेरी प्रर्थना है.
मान्यता के इस फोटो के बाद फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो संजय दत्त की सलामती की दुआ मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यहां लगा सुशांत का पहला वैक्स स्टैच्यू, फैंस हुए इमोशनल
बता दें कि शेयर किए हुए फोटो में संजय दत्त का लुक थोड़ा अलग लग रहा है. संजय दत्त काफी समय से अपने बच्चों से मिले नहीं थें. उन्हें बहुत ज्यादा मिस कर रहे थें इसलिए वह कुछ वक्त के लिए दुबई आए हैं अपने बच्चों से मिलने के लिए.
ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी 2’ की आखिरी शूटिंग पूरी, इमोशनल हुई टीम
गौरतलब है कि संजय दत्त इन दिनों लॉग्स कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं लेकिन इसका असर वह अपने काम पर बिल्कुल भी नहीं पड़ने दे रहे हैं. संजय दत्त दुबई से लौटने के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करेंगे फिर वह अपने इलाज के लिए रवाना होंगे.