‘कसौटी जिंदगी 2’ के आखिरी एपिसोड की शूटिंग खत्म हो चुकी है. ऐसे में कमोनिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आमना शारीफ का सीरियल के आखिरी एपिसोड़ में डेथ हो जाता है. आमना शारीफ ने हाल ही में एक डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा’ है के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. ऐसे में आमना शरीफ ने डांस करते हुए वीडियो को देखकर फैंस कई तरह के कयास लगा रहे हैं .
दरअसल, इस वीडियो पर आमना शरीफ की बेस्ट फ्रेंड मॉनी राय ने कमेंट में लिखा है मेरी प्यारी. आमना शरीफ के इस कमेंट के बाद से फैंस लगातार कयास लगा रहे हैं कि आमना शरीफ जल्द ही बिग बॉस 14 में एंट्री करने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- यहां लगा सुशांत का पहला वैक्स स्टैच्यू, फैंस हुए इमोशनल
हालांकि इस विषय पर आमना शरीफ ने खुलकर कुछ कहा नहीं है वह अपनी डांस पर भी फैंस के कमेंट आने के बाद भी कोई इस तरह का रिप्लाई नहीं कि हैं. आमना शरीफ को कमोनिका के किरदार में फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. उन्हें आमना शरीफ का नया लुक पसंद आ रहा था. वैसे तो आमना कई सारे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं जहां उनका रोल पॉजिटीव रहता था लेकिन आमना का कोमोनिका वाला किरदार कुछ अलग था. जिसे देखकर फैंस भी पहले तो परेशान थे लेकिन धीरे-धीरे उन्हें पसंद करने लगे थें.
ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी 2’ की आखिरी शूटिंग पूरी, इमोशनल हुई टीम
ये भी पढ़ें- इरोस नाउ 21 सिंतबर से रहस्य ,अपराध व रोमांचक फिल्म ‘‘हलाहल’’का होगा
अब सभी को इंतजार इस बात की है आमना कहा एंट्री लेने वाली है. कैसी होगी उनकी नई शुरुआत .