सुशांत सिंह राजपूत के मौत के तीन महीने हो चुके हैं लेकिन आज भी लोग सुशांत के मौत के सदमें से बाहर नहीं आ पाएं हैं, सुशांत को आज भी उनके फिल्मों के जरिए याद किया जा रहा है. वहीं उनकी फैमली और फैंस लगातार सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.
वहीं बात करें सुशांत कि एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की तो इन दिनों सलाखों के पीछे जा चुकी हैं. हालांकि इस मामले की जांच अभी भी सीबीआई कर रही है.
West Bengal: Sukanto Roy, a sculptor from Asansol has created a wax statue of late actor Sushant Singh Rajput. He says, “I liked him a lot, it is sad that he passed away. I have made this statue for my museum. However, if his family requests for his statue I’ll make a new one.” pic.twitter.com/H9DxEDwcbN
— ANI (@ANI) September 17, 2020
ये भी पढ़ें- इरोस नाउ 21 सिंतबर से रहस्य ,अपराध व रोमांचक फिल्म ‘‘हलाहल’’का होगा
हाल ही में बंगाल के जाने माने मूर्तिकार सुकांतो रे ने सुशांत की वैक्स स्टैच्यू बनाया है.जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो सुशांत मुस्कुराते हुए कुछ कहना चाहते हैं. उस मूर्तिकार ने बेहद ही खूबसूरती के साथ इस मूर्ति को बनाया है. सोशल मीडिया पर सुशांत की यह मूर्ति खूब वायरल हो रही है.
सुशांत सिंह राजपूत के मौत के करीब तीन महीने बाद सुकांतो रे ने इस मूर्ति से पर्दा हटाया है. इस स्टैच्यू को देखने के बाद सुशांत के फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं सुकांतो रे की भी इस मूर्ति के लिए खूब तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें- जया बच्चन को सपोर्ट करने के बाद ट्रोलिंग का शिकार हुई सोनम कपूर,
गौरतलब है कि इस स्टैच्यू को देखने के बाद सुशांत के कुछ फैंस इमोशनल हो गए उनका कहना है कि इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि सुशांत अभी भी हमारे बीच हैं. सुशांत सिंह राजपूत का यह स्टैच्यू सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपना तरफ खींच रहा है.
बता दें सुकांतो रे आसनसोल के रहने वाले हैं सुशांत से पहले भी यह कई लोगों के स्टैच्यू बना चुके हैं. सुकांतो की इस कला की खूब तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं सुशांत कि बहन? किया खुलासा
सुकांतो रे ने अपना एक म्यूजियम खोला है जहां पर उन्होंने मोम से बने हुए कई तरह के स्टैच्यू रखा हुआ है.
ये भी पढ़ें- बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर दिखें करण जौहर , फैंस ने पूछा कहा कि तैयारी
वहीं सुशांत के कुछ फैंस ने यह भी डिमांड किया है कि सुशांत सिंह की लंदन के मैडम तुसाद में उनका स्टैच्यू बनाया जाए.