सीरियल कसौटी जिंदगी 2 के कलाकारों ने शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर ली है. शूटिंग के आखिरी दिन कुछ कलाकार सेट पर भावुक नजर आ रहे थे. जिसमें पूजा बनर्जी का नाम सबसे पहले आ रहा है. पूजा बनर्जी ने शो के आखिरी दिन भावुक हो गई थी. शूटिंग खत्म होने के बाद वह अपने फ्रेंड्स के साथ जमकर पार्टी करती दिखी .
बता दें पूजा बनर्जी के घर सीरियल्स के सभी कलाकार पार्टी करते नजर आए. वहीं पार्थ समाथन ने अपने सभी दोस्तों से वादा किया है कि वह सभी दोस्तों से मिलते रहेंगे. उन्होंने कहा है कि वह अपने दोस्तों से मिलना और बातचीत करना कभी नहीं छोडेंगे.
ये भी पढ़ें- जया बच्चन को सपोर्ट करने के बाद ट्रोलिंग का शिकार हुई सोनम कपूर,
पार्थ समथान के अलावा एरिका फर्नाडिस और बाकी सभी कलाकारों ने भी एक-दूसरे से वादा किया है कि वह अपनी दोस्ती किसी दम पर नहीं तोडेंगे.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं सुशांत कि बहन? किया खुलासा
वहीं पार्टी के बाद पूजा बनर्जी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि अलविदा दोस्तों हम मिलते रहेंगे. एक-दूसरे के साथ बिताए हुए खूबसूरत पल कभी भूल नहीं पाएंगे. इस दुनिया में कुछ नहीं है. सिर्फ एक-दूसरे के साथ खूबसूरत समय खुश रहने के अलावा.
इस सीरियल के आखिरी में कमोनिका की मौत हो जाएगी और एख बार फिर अनुराग और प्रेरणा एक हो जाएंगे. मिस्टर बजाज के रोल में नजर आने वाले करण पटेल कु छ समय पहले ही सेट पर पहुंचे हैं. उन्होंने ने भी अपना लुक शेयर किया है.
पूजा बनर्जी के घर की कुछ तस्वीर वायरल हो रही है जहां सभी कलाकार एक –दूसरे के साथ मिलकर पार्टी कर रहे थें.