सीरियल कसौटी जिंदगी 2 के कलाकारों ने शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर ली है. शूटिंग के आखिरी दिन कुछ कलाकार सेट पर भावुक नजर आ रहे थे. जिसमें पूजा बनर्जी का नाम सबसे पहले आ रहा है. पूजा बनर्जी ने शो के आखिरी  दिन भावुक हो गई थी. शूटिंग खत्म होने के बाद वह अपने फ्रेंड्स के साथ जमकर पार्टी करती दिखी .

बता दें पूजा बनर्जी के घर सीरियल्स के सभी कलाकार पार्टी करते नजर आए. वहीं पार्थ समाथन ने अपने सभी दोस्तों से वादा किया है कि वह सभी दोस्तों से मिलते रहेंगे. उन्होंने कहा है कि वह अपने दोस्तों से मिलना और बातचीत करना कभी नहीं छोडेंगे.

ये भी पढ़ें- जया बच्चन को सपोर्ट करने के बाद ट्रोलिंग का शिकार हुई सोनम कपूर,

पार्थ समथान के अलावा एरिका फर्नाडिस और बाकी सभी कलाकारों ने भी एक-दूसरे से वादा किया है कि वह अपनी दोस्ती किसी दम पर नहीं तोडेंगे.

Gorgeousness overload

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं सुशांत कि बहन? किया खुलासा

वहीं पार्टी के बाद पूजा बनर्जी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि अलविदा दोस्तों हम मिलते रहेंगे. एक-दूसरे के साथ बिताए हुए खूबसूरत पल कभी भूल नहीं पाएंगे. इस दुनिया में कुछ नहीं है. सिर्फ एक-दूसरे के साथ खूबसूरत समय खुश रहने के अलावा.


Gorgeousness overload

इस सीरियल के आखिरी में कमोनिका की मौत हो जाएगी और एख बार फिर अनुराग और प्रेरणा एक हो जाएंगे. मिस्टर बजाज के रोल में नजर आने वाले करण पटेल कु छ समय पहले ही सेट पर पहुंचे हैं. उन्होंने ने भी अपना लुक शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- रिया के मीडिया ट्रायल पर भड़के Bollywood के ये सितारे, 2500 से ज्यादा लोगों ने लिखा लेटर

पूजा बनर्जी के घर की कुछ तस्वीर वायरल हो रही है जहां सभी कलाकार एक –दूसरे के साथ मिलकर पार्टी कर रहे थें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...