बिग बॉस 7 में अपने दमदार परफॉर्मेंस से सभी के दिलों पर राज करने वाले एजाज खान एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. एजाज खान के ऊपर ड्रग्स लेने का आरोप लगा हुआ है.
दरअसल, बिग बॉस 7 में एजाज खान को लोगों ने खूब प्यार दिया था, जिसके बाद वह लंबे वक्त से टीवी इंडस्ट्री से गायब थे. एजाज खान को हाल ही में एनसीबी वालों ने गिरफ्तार कर लिया है. अभिनेता को एनसीबी ने हाल ही में ड्रग्स मामले में मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Rohman Shawl से ब्रेकअप की खबरों पर सुष्मिता सेन ने लोगों को दिया करारा जवाब
View this post on Instagram
एजाज खान राजस्थान से शहर को वापस लौट रहे थें. उसी दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है. एनसीबी द्वारा मुंबई के दो स्थानों पर छापेमारी चल रही है. कहा जा रहा है कि ड्रग पेडलर शादाब बत्ता का नाम खुलकर सामने आ रहा है.
ये भी पढ़ें- सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ सभी कलाकारों ने जमकर खेली होली
पूछताछ के दौरान शादाब बत्ता ने एजाज खान का नाम कथित तौर पर लिया है. रिपोर्टेस के मुताबिक एनसीबी की टीम कई जगहों पर एजाज खान के खिलाफ छापेमारी कर रही है. अब ड्रग्स मामले में एजाज खान का नाम खुलकर सामने आ रहा है. साल 2018 में भी एक मामला सामने आया था जिसमें एजाज खान का नाम आगे आ रहा था.
ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik ने खूबसूरत से अंदाज में फैंस को दी होली की बधाई
इससे पहले एजाज खान को गलत फोटो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. अपने विवादित बयान को लेकर एजाज खान चर्चा में बने रहते हैं.