लोगों की मदद में सलमान खान हमेशा आगे रहते हैं. आए दिन उनके नेक काम करने की खबर सोशल मीडिया पर आती रहती है. गुरुवार को भी एक ऐसी ही खबर सोशल मीडिया पर आई है जिसे देखते ही सलमान खान की एक बार फिर से प्रशंसा होने लगी है.
सलमान खान ने एक्टर फराज खान की मदद की है. दरअसल फराज खान न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर जैसी गंभीर बीमारी से जुझ रहे थें. खबर है कि सलमान खान ने फराज खान के सारे बिल भर दिए हैं. फराज इन दिनों आइसीयू में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला की नजदीकियों से परेशान हुए
यह जानकारी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दिया है. कश्मीरा ने सलमान खान की मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आप सच में महान है. फराज खान के मेडिकल बिल को भरने के लिए धन्यवाद. फिल्म फरेब के एक्टर फराज खआन क्रिटिकल हालत में हैं. आपने उनका ध्यान रखा और मेडिकल बिल भरा इसके लिए धन्यवाद. आप जैसै बाकियों की मदद करते हैं वैसे आपने इनका भी किया मैं आपकी सच्ची प्रशंसक हूं हमेशा रहूंगी.