सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए करीब 4 महीने से ज्यादा वक्त होने को है लेकिन अभी भी उन्हें सही से न्याय नहीं मिला है. सुशआंत सिंह की फैमली और उनके फैंस लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. कुछ समय पहले सुशांत कि बहन श्वेता कृति सिंह ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया था.

हालांकि अभी फिर से उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी कि है. इस बात की जानकारी श्वेता कृति सिंह ने खुद दिया था कि बार-बार उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉगिन करने की कोशिश की जा रही है. लगातार उन्हें गंदे कमेंट आ रहे थें. जिस वजह से उन्होंने अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था. इस बार उन्होंने धमाकेदार एंट्री मारी है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला की नजदीकियों से परेशान हुए

गौरतलब है कि श्वेता सिंह कृति नाम से कई फर्जी अकाउंट बने हैं. जिस पर कई तरह के अलग- अलग मैसेज आ रहे हैं. श्वेता सिंह कृति ने ऐसे फेक पेज को ऑनफॉलो करने की गुजारिश की थी.

ये भी पढ़ें- सिर्फ डेढ़ महीने में राजश्री ठाकुर ने छोड़ा शादी मुबारक ,ये एक्ट्रेस कर सकती हैं

श्वेता सिंह कृति इस बार भी हार मानने वाली नहीं है वह हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए एक मुहिम शुरू की है जिसका नाम है मन की बात फॉर एसएसआर. इस मुहिम की तहत फैंस पीएम मोदी को मैसेज भेजते नजर आए थें.बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए श्वेता कृति सिंह ने यह मुहिम उठाया था.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: सिद्धार्थ शुक्ला ने गौहर खान से कही दिल की बात- ‘मुझे आपसे प्यार हो जाएगा’

सुशांत सिंह की  कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को कुछ वक्त पहले ही जेल से रिहा किया गया है. उन्हें कई तरह की अलग-अलग प्रक्रियाओं सि गुजरन पड़ा है. जिसके बाद उन्हें बेल मिला है. रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ उनके भाई सोविक चक्रवर्ती भी जेल गए थें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...