स्टार प्लस का शो शादी मुबारक के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. इस सीरियल को लगातार देखने वाले फैंस को धक्का लग सकता है. खबर यह आ ही है कि शो की लीड एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने इस शो को अलविदा कह दिया है.

बता दें यह शो इस साल अगस्त में शुरू हुआ था. सिर्फ डेढ़ महीने में ही इस शो को राजश्री छाकुर ने अलविदा कह दिया. जिसके बाद से लगातार यह शो चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं एक खबर यह भी आ रही है कि राजश्री ठाकुर को रति पांडे रिप्लेस करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: सिद्धार्थ शुक्ला ने गौहर खान से कही दिल की बात- ‘मुझे आपसे प्यार हो जाएगा’

 

View this post on Instagram

 

Starting 24th August at 7.30

A post shared by Rajashree Thakur (@rajashreethakur_) on


राजश्री ठाकुर इस सीरियल में प्रीती के किरदार में नजर आ रही थीं. जब उनसे यह सवाल करते हुए पूछा गया कि इस सीरियल के छोड़ने के पीछे का क्या रिजन है तो उन्होंने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि मेरा स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है. इसलिए मुझे इस सीरियल को छोड़ना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘ससुराल सिमर का 2’: फिर दिखेगी दीपिका शोएब की जोड़ी , फैंस हुए खुश

मुझे अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस सीरियल को छोड़ना पड़ रहा है.आगे उन्होंने कहा कि किसी भी सीरियल में काम करने के लिए अपना 100 प्रतिशत देना बहुत ज्यादा जरूरी होता है. इसलिए हमने यह निर्णय लिया है.

वहीं जब प्रॉड्यूसर्स से इश्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं थी. मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग ऐसी बात क्यों कर रहे हैं. इस बात से मैं हैरान हूं कि आपलोग ऐशी बाते क्यों फैला रहे हैं. उन्होंने मेरा इस फैसले में साथ दिया है. हम दोनों का एक- दूसरे के साथ अच्छआ बॉन्ड है.

ये भी पढ़ें- निर्देशन में वापसी के साथ रणधीर कपूर अपने पिता राज कपूर के प्रोडक्शन हाउस ‘‘आर के फिल्मस’’ को पुनः जीवित करेंगें

जब उनसे पूछा गया कि क्या रति पांडे ज्वाइन कर रही हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है. मेरी जगह कौन आ रहा है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...