बुधवार को सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का निधन हुआ. जिसके सदमे से लोग अभी बाहर नहीं निकल पाए थे कि अभी एक और खबर आई है कि ऋषि कपूर भी अब हमारे बीच नहीं रहे. इस खबर की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके दिया है.

इस खबर को आते ही सितारों के बीच शोक की लहर छा गई. अमिताभ बच्चन ने सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट पर अमिताभ बच्चन ने लिखा है वो चले गए वो चले गए ऋषि कपूर उनका निधन हो गया. मैं टूट गया.

अभिनेता ऋषि कपूर का निधन 67 साल के उम्र में हुआ है. वह लंबे समय से बीमार थें. बीती रात उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन किसी ने ऐसा नहीं सोचा था कि वह हमारे बीच नहीं रहेंगे.

ये भी पढ़ें-अलविदा इरफान खान: जयपुर के जमीदार परिवार का बेटा कैसे बना

इस खबर पूरे बॉलीवुड में शोक का लहर छाया हुआ है. सभी कलाकार उन्हें विनम्र श्रद्धाजली अर्पित कर रहे हैं. इतना ही नहीं पूरे देश में शोक की लहर दौड़ रही है.

वहीं एक यूजर्स ने लिखा है कि हे भगवान साल 2020 क्या लेकर आय़ा है. सुबह-सुबह आपने कैसी खबर दे दी है. सभी के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल लग रहा है कि वह हमारे बीच नहीं रहें.

ये भी पढ़ें-अलविदा इरफान खान: दादा तू ऐसे नहीं मर सकता…

वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ीत थें. इस बीमारी के लिए वह विदेश भी गए थें. हालांकि वहां से आने के बाद अपने परिवार के साथ स्वस्थ थे. अचानक कल तबीयत खराब हुई.

लोगों का मानना है कि न जाने यह साल और क्या क्या करके मानेगा. बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार इस दुनिया को छोड़कर चले गए महज दो  दिन में. सभी की भागवान से प्रार्थना है कि वह उऩके परिवार को मजबूत बनाएं रखें. इस मुश्किल घड़ी में

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...