बौलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अफेयर के चर्चे की खबर काफी समय से आ रही है. कई बार आलिया पब्लिकली भी अपने रिलेशनशिप पर हिंट भी दे चुकी हैं. दरअसल कौफी विद करन के एक एपिसोड में आलिया और रणबीर साथ गए थे. हालांकि ये दोनों सुपरस्टार्स कई इवेंट पर एक साथ स्पौट किए गए हैं.

आपको बता दें, जब रणबीर और आलिया की शादी की कुछ तस्वीरें वायरल होने लगीं. हर कोई इन तस्वीरों को देखकर हैरान रह गया. वायरल हो रही इन तस्वीरों में आलिया दुल्हन के लिबास में पूरी तरह सजी दिखाई दे रही हैं. वहीं उनके सामने रणबीर कपूर भी दूल्हे के गेटअप में खड़े हैं. रणबीर, आलिया को एक दूसरे को देख रहे हैं तो वहीं आलिया भी शर्माती दिखाई दे रही हैं.

इन तस्वीरों को रणबीर आलिया के एक फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये तस्वीरें देखने के बाद तो जैसे फैंस के बीच हलचल मच गई. हर कोई ये पूछ रहा है क्या उन दोनों की शादी हो गई है? पर आप इन तस्वीरों की सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘‘प्रसार भारती’’ की कार्यशैली को अनूप जलोटा भी नही बदल पाए!

दरअसल ये तस्वीरें पूरी तरह फेक हैं. इन तस्वीरों में आलिया तो असली हैं लेकिन रणबीर कपूर की फोटोशौप तस्वीर दिखाई गई है. जी हां तो ये फोटोशौप का कमाल है.किसी विज्ञापन शूट के लिए आलिया दुल्हन बनी है और दूल्हा रणबीर नहीं बल्कि कोई और मौडल है. इस विज्ञापन से आलिया की ये फोटो लेकर फोटोशौप से रणबीर-आलिया की शादी की तस्वीरें बना दी गई हैं.

वैसे काफी दिनों से ये बात चर्चे में है कि रणबीर और आलिया जल्द ही शादी कर सकते हैं. हालांकि अभी तक अपने रिश्ते पर इन दोनो ने कोई बयान दिया है.

ये भी पढ़ें- जब एकता की खातिर वेजिटेरियन दिव्यांका को छूना पड़ा नौनवेज

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...