स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो नच बलिए 9  काफी चर्चा में बना हुआ है. क्योंकि शो की इस बार की थीम 'एक्स कपल' जो  काफी दिलचस्प है. इस शो में एक्स कपल के साथ जोड़ियां परफौर्म कर रही हैं. और ये नया सीजन अभी तक के सबसे पौपुलर सीजन के तौर पर सामने आया है. पहले एपिसोड से ही शो में एक्स कंटेस्टेंट्स के लड़ाई-झगड़े सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दो हफ्ते में शो के सबसे पौपुलर एक्स कपल्स उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा और मधुरिमा तुली-विशाल आदित्य सिंह के एलिमिनेशन से लोगों को काफी झटका लगा. लेकिन अब शो में आने वाले एलिमिनेशन को लेकर नई और शौकिंग खबरें सामने आ रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते नच बलिए शो में कोई भी जोड़ी एलिमिनेट नहीं होगी. खबरें हैं कि इस हफ्ते बौटम 2 में श्रद्धा आर्या-आलम और सौरभ राज जय-रिद्धिमा जैन होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में बौटम 2 की घोषणा करने के बाद कंटेस्टेंट्स को बताया जाएगा कि इस बार शो में एलिमिनेशन नहीं होगा. ये सुनते ही सभी कंटेस्टेंट्स को काफी रिलैक्स महसूस होगा.

ये भी पढ़ें- जब एकता की खातिर वेजिटेरियन दिव्यांका को छूना पड़ा नौनवेज

https://www.instagram.com/p/B0qeEHknbVC/?utm_source=ig_web_copy_link

खबरों के अनुसार इस बार नो एलिमिनेशन वीक के बाद अगले हफ्ते शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई जाएगी. खबरें थीं कि उर्वशी ढोलकिया और उनके पार्टनर के अलावा टीवी एक्ट्रेस आशिका भाटिया को वाइल्ड कार्ड के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट का नाम साफ नहीं है कि शो में कौन सी जोड़ी वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री लेगी. बता दें, इस बार सलमान खान ने ये शो प्रोड्यूस किया है. जज की भूमिका में अहमद खान और रवीना टंडन नजर आ रहे हैं. शो शुरुआत से ही लाइमलाइट में बना हुआ है. सभी जोड़ियां एक-दूसरे को डांस में कड़ी टक्कर दे रही हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...