प्रियंका चोपड़ा ने अरविंद अदिगा की किताब ‘‘द व्हाइट टाइगर’’ को पढ़ा था, तभी से इसकी तारीफ करती रही हैं. अब वह उसी किताब पर‘‘नेटफ्लिक्स’’ के लिए बन रही फिल्म में राज कुमार राव के साथ प्रियंका चोपड़ा अभिनय करने वाली हैं. इस बात की नई घोषणा ‘नेटफ्लिक्स’’ ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है. मजेदार बात यह है कि प्रियंका चोपड़ा जोनस स्वयं इस फिल्म का मुकुल देवड़ा के साथ मिलकर सह निर्माण भी करेंगी. फिल्म का निर्देशन हौलीवुड फिल्म ‘‘फारेनहाइट 451’’के निर्देशक रामिन बाहरानी करेंगी. इस फिल्म में आदर्श गौरव भी अहम किरदार निभाएंगे.
मशहूर ईरानियन अमरीकन निर्देशक रामिन बहरानी 2005 से अब तक करीबन आठ फिल्मों का लेखन व निर्देशन कर चुके हैं. उनकी हर फिल्म ने तमाम अवार्ड हासिल किए. प्रियंका चोपड़ा जोनस ने एक बयान जारी कर कहा है- ‘‘जब मैंने अरविंद की इस किताब को पढ़ा, तो इसकी मार्मिक कहानी मेरे दिल को छू गयी थी. मैं तो बहुत रोमांचित हो गयी थी. यह कहानी कच्ची महत्वाकांक्षा और अपने लक्ष्य को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने की है.इस कहानी की सिनेमाई प्रस्तुति के लिए मैं ‘नेटफ्लिक्स’ और रामिन बहारानी के साथ काम करने को लेकर अति उत्साहित हूं. मैं पहली बार राज कुमार राव के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं. हम अगले माह यानी कि अक्टूबर माह से भारत में इस फिल्म की शूटिंग करेंगे.’’
ये भी पढ़ें- ‘‘प्रसार भारती’’ की कार्यशैली को अनूप जलोटा भी नही बदल पाए!
वैसे ‘‘नेटफ्लिक्स’’ ने अप्रैल 2018 में ही रामिन बाहरानी के निर्देशन में इस फिल्म के बनने की घोषणा की थी. उस वक्त रमानी बाहरानी ने कहा था- ‘‘मैं इसे सिर्फ भारतीय नहीं बल्कि सार्वभौमिक कहानी मानता हूं और मेरी राय में विश्व का हर इंसान इस कहानी व इसके किरदार के साथ खुद को जुड़ा पाएंगे. इस उपन्यास में भी ‘लौयन’ और ‘स्लमडौग मिलेनियर’ फिल्मों की ही तरह भारतीय पृष्ठभूमि में सामाजिक मुद्दों की खोज की गयी है. एक व्यक्ति की व्यक्तिगत कहानी में पूरे देश का दायरा समाहित होता है. अमीर व गरीब की अवधारणा वैश्विक है.’’