करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का गाना 'चन्ना मेरेया' सुपर हिट रहा है. इस गाने में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की एक्टिंग दिल को छू लेने वाले वाली है, लेकिन अनुष्का के लिए इसकी शूटिंग करना बेहद मुश्किल था.
उन्होंने बताया कि वो इस गाने में एक खूबसूरत दुल्हन की तरह महसूस नहीं कर पा रही थीं और इसकी वजह थी भारी लहंगा, जिसका वजन 17 किलो था, गहने वगैरह सभी को मिलाकर कुल वजन तकरीबन 20 किलो हो गया था. जिसकी वजह से अनुष्का के लिए शूटिंग करना बेहद मुश्किल था.
रणबीर के साथ साथ अनुष्का भी गाने में इमोशनल दिखी हैं. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' 28 अक्टूबर को रिलीज होगी.
देखें वीडियो, अनुष्का बता रही हैं कितनी मुश्किल थी गाने की शूटिंग..