बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी का इन दिनों 12 साल पुराना एक वीडियो चर्चा में है. इसमें नरगिस अमेरिका के एक हिट रिएलिटी शो 'अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' (America’s Next Top Model) के लिए ऑडिशन देती दिख रही हैं. नरगिस ने ये ऑडिशन 2004 में दिया था. इसमें नरगिस नर्वस दिख रही हैं. बातचीत में लड़खड़ा भी रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जज को कॉन्फीडेंस से जवाब दिया.
वीडियों में शो की क्रिएटर टायरा बैंक्स ने नरगिस से पूछा 'क्या चीज है जो आपको मॉडलिंग के प्रति प्रेरित करती है? इस पर नरगिस ने कहा, 'यह भी एक काम ही है. और कुछ नहीं.' नरगिस ने कहा 'मैं वाकई नहीं जानती कि इस बारे में मुझे और क्या कहना चाहिए.' वो इस शो में तीसरे राउंड में हारकर बाहर हो गईं थी. नरगिस ने साल 2011 में इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में कदम रखा और उसके बाद से चर्चा में आईं.
नरगिस को इससे पहले रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म ‘बैंजो’ में देखा गया था. वह वरुण धवन और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘ढिशूम’ में भी नजर आई थीं.
देखें वीडियो