आदित्य रॉय-कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म फितूर का फर्स्टलुक जारी कर दिया गया है. इस फिल्म में आदित्य एक कश्मीरी लड़के का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि अदित्य कपूर इससे पहले की फिल्मों में नार्मल बॉडी में ही दिखे, लेकिन इस बार फिल्म फितूर के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.
उन्होंने अपनी फिजिक को दमदार दिखाने के लिए जिम में काफी पसीना बहाया है. दोनों कलाकार पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग कश्मीर की वादियों में हुई है और इस फिल्म में दर्शकों को शानदार लोकेशंस भी देखने को मिलेंगी. सुनने में आया था कि इस फिल्म में सदाबहार अभिनेत्री रेखा भी थी.
उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरु भी कर दी थी लेकिन फिर अचानक उन्होंने इस फिल्म से पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद रेखा की जगह फिल्म में अभिनेत्री तब्बू नजर आएंगी. इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. आदित्य ने फिल्म 'आशिकी 3' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.