बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि वह अपनी मां को फिल्म बाजीराव-मस्तानी नहीं दिखाना चाहते थे. हालांकि रणवीर के अभिनय की तारीफ सुनकर उनकी मां ने बाजीराव-मस्तानी देख ली.

दरअसल रणवीर की मां उन फिल्मों से नफरत करती है जिनके क्लाइमैक्स में रणवीर द्वारा निभाए गए किरदार की मौत हो जाती है. 'बाजीराव मस्तानी' के अंत में भी बाजीराव मारा जाता है और रणवीर को पता था कि मां यह सीन देख दुखी होंगी इसलिए उन्होंने मां को फिल्म देखने से मना किया था, लेकिन उनकी मां ने फिल्म देख ली.

रणबीर की मां अपने बेटे के अभिनय से अभिभूत हो गईं. फिल्म खत्म होते ही उन्होंने रणवीर को गले लगा लिया.

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाजीराव-मस्तानी' में रणवीर सिंह ने मराठा शासक पेशवा बाजीराव का दमदार किरदार निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.  इसे रणवीर की अब तक की बेहतरीन फिल्म करार दिया जा रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...